img-fluid

अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ को बताया फुल ऑन एक्शन हंगामा, बोले- स्क्रीन पर…

September 05, 2025

डेस्क। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी और वो बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस बीच अब अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘बागी 4’ के लिए टाइगर श्रॉफ को शुभकामनाएं दी हैं।


अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ से संबंधित एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में अक्षय ने टाइगर श्रॉफ और फिल्म की बाकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय ने अपनी स्टोरी में टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी की एक फोटो साझा की है। अक्षय ने लिखा, ‘बागी 4 का शोर सुनाई दे रहा है। फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा। मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी को हार्दिक शुभकामनाएं। स्क्रीन पर आग लगा दो।’

‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन और वॉयलेंस देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ‘बागी 4’ को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का निर्देशन ए हर्षा ने किया है।

Share:

  • '14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसे, 34 वाहनों में बम लगाए'; मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर मिली धमकी

    Fri Sep 5 , 2025
    मुंबई। मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp Number) पर धमकियां मिलीं। धमकी में दावा किया गया कि शहर (City) भर में 34 वाहनों (Vehicles) में 34 ‘मानव बम’ (Human Bomb) लगाए गए हैं। इसके विस्फोट से पूरी मुंबई दहल जाएगी। ‘लश्कर-ए-जिहादी’ होने का दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved