img-fluid

अक्षय कुमार की बेटी को आया अश्लील मैसेज, एक्टर ने CM से की खास गुजारिश

October 03, 2025

मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Superstar Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अक्षय ने हाल ही में अपनी फैमली से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम से जुड़े एक इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी बेटी को आए अश्लील मैसेज के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कैसे उनकी बेटी को एक अनजान शख्स ने अश्लील मैसेज भेजकर उससे उसी फोटोज मांगी.

अक्षय कुमार ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा कि मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं, जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी. मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी, और कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं, जिन्हें आप किसी के साथ भी खेल सकते हैं. आप किसी अनजान अजनबी के साथ खेल रहे होते हैं. जब आप खेल रहे होते हैं, तो कभी-कभी उधर से एक मैसेज आता है.


अक्षय ने आगे कहा कि पहले उस अनजान शख्स ने उनक बेटी को काफी डीसेंट मैसेज भेजे. जैसे तुम अच्छा खेल रही हो, बहुत बढ़िया. धीरे-धीरे वह गेम खेलती रही और उधर से अच्छे मैसेज आते रहे. लेकिन फिर उस शख्स ने उनकी बेटी से पूछा कि आप मेल हैं या फीमेल? जवाब में बेटी ने लिखा फीमेल. लेकिन फिर उस अनजान शख्स ने मैसेज में लिखा कि क्या आप अपनी अश्लील फोटोज भेज सकती हैं?

अक्षय ने आगे कहा, “ये मेरी बेटी थी. उसने सब कुछ बंद कर दिया और उसने जाकर मेरी पत्नी को सब बताया. इस तरह चीजें शुरू होती हैं. यह भी साइबर क्राइम का एक हिस्सा है.” इसके आगे सुपरस्टार ने वहां मौजूद महाराष्ट्र के सीएम से गुजारिश की छठी, 7वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों साइबर क्राइम की शिक्षा भी दी जानी चाहिए. ताकि वह इस तरह के हालातों में ना फंसे. उन्होंने बच्चों को एक पीरियड साइबर क्राइम का देने की गुजारिश की.

Share:

  • घटनास्थल से भागना...करूर हादसे पर एक्टर विजय को हाईकोर्ट की फटकार

    Fri Oct 3 , 2025
    नई दिल्ली: मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) की मदुरै पीठ ने करूर भगदड़ (Karur stampede) के सिलसिले में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) नेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख विजय घटनास्थल से भाग गए और पार्टी ने खेद भी नहीं जताया. यह विजय (अभिनेता-राजनेता) की मानसिक स्थिति को दर्शाता है. न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved