img-fluid

अक्षय कुमार ने स्टंट वर्कर्स की करवाई इंश्योरेंस पॉलिसी

July 18, 2025

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाया है। वैसे तो अक्षय (Akshay Kumar) हमेशा सबकी मदद के लिए आगे ही खड़े रहते हैं और इस बार तो उन्होंने देशभर के लगभग 650 स्टंटमैन (Stuntman) और स्टंटविमेन का लाइफ इंश्योरेंस करवाया है। हाल ही में तमिल फिल्म वेट्टुवम के सेट पर स्टंटमैन एसएम राजू की दुखद मौत हो गई थी, जिसके बाद एक्टर ने खुद से यह फैसला लिया है। इस हादसे के बाद से स्टंटमैन की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे।


इतने लाख तक हो सकता है इलाज
गुंजन सक्सेना, अंतिम, ओएमजी 2, जिगरा जैसी फिल्मों में स्टंट कर चुके स्टंटमैन विक्रम सिंह दहिया ने अक्षय कुमार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा, ‘अक्षय सर को धन्यवाद, अब बॉलीवुड के लगभग 650-700 स्टंटमैंन और एक्शन क्रू मेंबर्स का इंश्योरेंस हो गया है। इस पॉलिसी के तहत स्टंटमैन को चोट चाहे सेट पर लगी हो या फिर कहीं बाहर, उनका पांच से साढ़े पांच लाख रुपये तक का इलाज हो सकेगा।’

हाल ही में हुआ था बड़ा हादसा

हाल ही में डायरेक्टर पा रंजीत की आने वाली फिल्म के सेट पर अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू की जान चली गई थी। यह घटना 13 जुलाई को हुई थी और इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। वीडियो में राजू काफी जोखिम भरा कार स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे। जैसे ही कार रैंप से टकराई, उसने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार ने हवा में कई बाल पलटी खाई और फिर जमीन पर आ गिरी।

फिल्म के सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को जैसे ही हादसे के बारे में पता चला वे तुरंत कार के पास पहुंचे, लेकिन घटनास्थल पर ही राजू की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। अब इसी घटना के बाद स्टंटमैन की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए अक्षय कुमार ने उनका इंश्योरेंस करवाया है।

Share:

  • US: ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल एक्ट’ से 52 लाख भारतीय-अमेरिकियों को फायदा, फिर भी हो रहा विरोध...

    Fri Jul 18 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) 4 जुलाई को बिग ब्यूटीफुल एक्ट (Big Beautiful Act) लागू कर चुके हैं। इस बिल को लेकर उनका अपने मित्र और अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) से झगड़ा भी हुआ। मस्क ट्रंप का साथ छोड़ अलग अमेरिकन पार्टी का गठन तक कर चुके हैं। कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved