0909मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। स्टार कपल ने एक पोस्ट के साथ ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। कैटरीना की प्रेग्नेंसी (Katrina’s pregnancy) की खबर जानने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई।एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी सेलेब्स ने नए चैप्टर के शुरू होने की शुभकामनाएं भेजी है। उन्हें बधाई देने वालों में दीपिका पादुकोण, परिणीती चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, सिद्धांत चतुर्वेदी, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल हैं लेकिन इसमें सबसे खास है अक्षय कुमार का कमेंट जो दिल जीत रहा है।
यूजर्स का रिएक्शन
अक्षय के इस कमेंट पर एक यूजर ने उन्हें रिप्लाई करते हुए पूछा कि उन्होंने हिंदी भाषा सिखाए जाने पर क्यों नहीं लिखा। वहीं एक यूजर ने इनकी दोस्ती की तारीफ की। अक्षय और कैटरीना ने साथ में कई फिल्में की हैं। यहां तक कि वो एक्ट्रेस ने सलमान खान की जगह अक्षय को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था।
अक्टूबर में होगी डिलीवरी
बता दें, कैटरीना कैफ को लेकर खबर है कि वो 15 और 30 अक्टूबर के बीच अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। दोनों एक्टर और परिवार फिलहाल इस पल को प्राइवेट रखना चाहता है। इसलिए दोनों लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved