img-fluid

अक्षय कुमार ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, शेयर की झलकियां

August 24, 2025

मुंबई। लगभग 18 साल बाद प्रतिष्ठित खिलाड़ी जोड़ी फिर से एक्शन में है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान (Akshay Kumar, Saif Ali Khan) , जिन्होंने कभी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, (Main khilaadee too Anaadee) ‘ये दिल्लगी’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया था, अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फिर से जगाने के लिए तैयार हैं। दोनों ने दिग्गज फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की आगामी थ्रिलर ‘हैवान’ के लिए एक बार फिर साथ काम किया है। फिल्म की शूटिंग शनिवार, 23 अगस्त को केरल के कोच्चि में शुरू हुई और इस दिन को यादगार बनाने के लिए, अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया।



अक्षय ने शेयर की झलकियां
अक्षय कुमार ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस शैतान को बहुत अच्छी तरह जानता हूं’, अपने सह-कलाकार को चिढ़ाते हुए और उनके बीच की मजेदार केमिस्ट्री का संकेत देते हुए। वीडियो के साथ, अभिनेता ने एक कैप्शन भी जोड़ा, जिसमें लिखा था, हम सब ही हैं थोड़े से शैतान, कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से ‘हैवान’। आज जहाज के अपने सबसे पसंदीदा कप्तान प्रिय दर्शन सर के साथ हैवान की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। चलिए हैवानियत शुरू करते हैं।’ आने वाले महीनों में, अक्षय प्रियदर्शन की ‘भूत बांग्ला’ में भी नजर आएंगे। ‘भूत बांग्ला’ का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रियदर्शन के साथ दे चुके सुपरहिट फिल्म
बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी सुपरहिट रही है। दोनों इससे पहले हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म ने ही अक्षय कुमार को सुपरहिट एक्टर और कॉमेडी का किंग बनाया है। अब दोनों एक बार फिर भूत बंगला में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही हैवान में सैफ अली खान के साथ अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Share:

  • सुपर कॉरिडोर पर भटकते हुए मिले बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर देख लेने आया परिवार

    Sun Aug 24 , 2025
    इन्दौर। दो दिन पहले सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर भटकते हुए मिले एक बुजुर्ग (old man) को लेकर सोशल मीडिया (Social media) चले मैसेज देखने के बाद उनका परिवार (family) उन्हें साथ ले गया। बुजुर्ग को एक नागरिक ने पितृ पर्वत स्थित निराश्रित सेवाश्रम पहुंचाया था। आश्रम संचालक यश पाराशर ने बताया कि बुजुर्ग मनोहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved