img-fluid

ट्विंकल खन्ना को पहली नजर में देखते ही दिल दे बैठे थे अक्षय कुमार

January 17, 2021

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों जनवरी, 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के रिलेशनशिप की मिसालें दूर-दूर तक दी जाती रही हैं। इनकी शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी काफी अलग है। अक्षय कुमार को पहली ही नजर में ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था। अक्षय ने पत्नी ट्विंकल को लेकर खुलासा किया कि शादी की पहली रात को ही वे समझ गए थे कि वे उससे लड़ाई में कभी नहीं जीत पाएंगे।



वह पहली झलक में ट्विंकल खन्ना को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों के दो बच्चे हैं, नितारा और आरव। मालूम हो कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी। यह शूट मुंबई में ही हुआ था। अक्षय कुमार ने उसी समय ट्विंकल से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। दोनों पहले तो कुछ खास रिलेशनशिप में नहीं आए, लेकिन बाद में एक-दूसरे के प्रति काफी सीरियस हो गए थे। यह समय था फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान का।

फिर जब अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया के पास उनकी बेटी का हाथ मांगने गए तो उन्हें लगा कि अक्षय गे हैं। साथ ही दोस्त को भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था। बाद में यह कन्फ्यूजन दूर हुआ और अक्षय और ट्विंकल की शादी हुई।

ट्विंकल खन्ना उस समय अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं, जब अक्षय कुमार ने उन्हें प्रपोज किया था। फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी, ऐसे में ट्विंकल ने अक्षय के सामने एक शर्त रखी, कहा कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है तो मैं तुमसे शादी करूंगी। शायद नसीब को यही मंजूर था, फिल्म फ्लॉप हुई और ट्विंकल ने खुद अक्षय को फोन करके शादी के प्रपोजल के लिए हां बोला।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने एक फैमिली चार्ट बनाया था, जिसमें उन्होंने परिवार के सदस्यों के बारे में पूछा और समझा कि होने वाले बच्चों में आगे कोई भी बीमारी न आए।

ट्विंकल खन्ना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़े लंबा समय हो चला है, लेकिन इनके न्यूजपेपर में कॉल्म्स आते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना के काम को अक्षय कुमार पहले प्रूफरीड करते हैं, इसके बाद वह न्यूजपेपर में प्रिंट होने के लिए जाता है।

Share:

  • RTI से चाहिए जानकारी तो बतानी होगी वजह, जानें हाईकोर्ट ने क्यों बताया जरूरी

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सूचना के अधिकार (RTI) के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को मांगी गई जानकारी हासिल करने का उद्देश्य बताया होगा। इससे साफ हो जाएगा कि आवेदक को जानकारी क्यों चाहिए और साथ ही उन लोगों से अन्याय होने से रोक लगेगी जिनके बारे में जानकारी मांगी जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved