मुंबई। काजोल और ट्विंकल खन्ना (Kajol-Twinkle Khanna) ने अनाउंस किया कि दोनों शो लेकर आ रहे हैं जिसकी होस्ट दोनों एक्ट्रेसेस (Host-Actresses) हैं। दोनों पहली बार किसी शो में साथ काम करने वाली हैं। इस पोस्ट से फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अक्षय कुमार डर गए हैं। जी हां, ट्विंकल के पति और स्टार अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह सोच भी नहीं सकते कि शो में क्या हंगामे होने वाले हैं।
क्या बोले अक्षय
दरअसल, अक्षय ने लिखा, ‘पहले ही डर गया हूं इन दोनों को पोस्टर में साथ देखकर, शो में क्या भगदड़ होने वाली है सोच भी नहीं सकता।’ अक्षय ने फिर दोनों एक्ट्रेसेस को भी टैग किया हुआ है।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह खुद शो का हिस्सा होंगे या नहीं। वैसे बता दें कि फैंस ने जरूर डिमांड की है कि दोनों एक्ट्रेसेस शो में अपने पति अक्षय और अजय देवगन को जरूर ट्रोल करें।
कैसा होगा शो
शो के बारे में बता दें कि इसका नाम है टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना। शो को बनिजय एशिया प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो में कई बड़े सेलेब्स गेस्ट बनकर आने वाले हैं। यह एक बोल्ड और जबरदस्त अनफिल्टर शो है जहां दोनों एक्ट्रेसेस कूल और बोल्ड टॉपिक्स पर बात करेंगे। फिलहाल शो के डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
काजोल और ट्विंकल की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता दें कि काजोल हाल ही में फिल्म मां में नजर आई थीं जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। अब वह फिल्म सरजमीं में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सुकुमारण और इब्राहिम अली खान नजर आएंगे। वहीं ट्विंकल की बात करें तो वह लास्ट साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थीं। हालांकि अब वह बतौर ऑथर काम कर रही हैं और उनकी बुक्स को काफी पसंद किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved