
नई दिल्ली। कला निर्देशक नितिन देसाई (Nitin Desai) अब हमारे बीच नहीं रहे। कला निर्देशक पर करोड़ों रूपये का कर्जा था, जिसके चलते वह तनाव में थे और इस कारण उन्होंने मौत को गले लगा लिया। नितिन देसाई के असमय निधन से सिनेमा जगत में शोक (Mourning in the cinema world) की लहर है। उनके निधन से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood actor Akshay Kumar) सदमे में हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ के ट्रेलर (omg 2 trailer) लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकार साझा की है। बता दें कि ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर आज लॉन्च होना था।
बता दें कि ‘ओह माई गॉड 2’ का ट्रेलर आज यानी 2 अगस्त को सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ और इस पर यकीन नहीं हो रहा है। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे।’
एक्टर ने आगे लिखा, ‘नितिन देसाई ने मेरी कई फिल्मों में काम किया। उनका जाना बहुत बड़ा लॉस है। उनके सम्मान में आज हम ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कल सवेरे 11 बजे लॉन्च होगा। ओम शांति।’ आपको बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved