मुंबई (Mumbai)। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) शुक्रवार 06 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। घोषणा के बाद से ही यह चर्चाओं में थी। यह फिल्म सरदार जसवन्त सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के जीवन पर आधारित है। फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है।
‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिशन रानीगंज’ ने पहले दिन 2.8 करोड़ की कमाई की है। अगर फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता है तो ये दो दिनों में बेहतर कलेक्शन बटोर सकती है।
यह फिल्म पश्चिम बंगाल के रानीगंज के एक खदान में फंसे 65 श्रमिकों को सरदार जसवंत सिंह गिल और अन्य लोगों द्वारा बचाने पर आधारित है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट भी है। कई रोमांचकारी दृश्य भी हैं। फिल्म का बजट 55 करोड़ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन औसत शुरुआत की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved