मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काईफोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया नजर आए हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ये फिल्म उनके लिए लकी साबित हो रही है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के दूसरे दिन फिल्म में बड़ा उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
sacnilk.com की मानें तो फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 75 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म का अभी तक का पूरा कलेक्शन 33.75 करोड़ हो गया है।
स्काई फोर्स की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमृत कौर नजर आई हैं। इस फिल्म को अभिषेकअनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved