मुंबई (Mumbai) । मेकर्स ने रियल एक्शन (Makers took real action) फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फर्स्ट ऑफिशियल बीटीएस (BTS) वीडियो जारी करके एक धमाके के साथ काउंटडाउन शुरू कर दिया है। ‘मेकिंग ऑफ द रियल एक्शन फिल्म’(Making of the real action film’) टाइटल से जारी वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ कुछ स्टंट करते दिख रहे हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है। जफर, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के जरिये से फ़िल्म का निर्माण किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved