img-fluid

अक्षय तृतीया 3 मई को, खरीदारी के लिए अति शुभ रहेगा पांच ग्रहों का संयोग

April 29, 2022

तीन ग्रह उच्च और दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे..अबूझ मुहूर्त में मंगल के रोहिणी नक्षत्र के शोभान योग में गूंजेंगी शहनाइयां

इंदौर। इस साल हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाली अक्षय तृतीया अतिविशेष मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार ऐसे योग का निर्माण हो रहा है कि यदि आपका कोई शुभ कार्य शुभ संयोग के इंतजार में अभी तक रुका हुआ था  तो इस बार अक्षय तृतीया पर आप उसे पूर्ण कर सकते हैं।

दरअसल इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा, जिसमें विवाह समेत कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग बना है, जो इस दिन को और शुभ और प्रभावशाली बना रहा है। इस अक्षय तृतीया पर 3 ग्रह उच्च के तथा दो ग्रह स्वराशि में रहेंगे, जो सुख, धन, वैभव और समृद्धि के लिए काफी शुभ होंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार 3 मई को रोहिणी नक्षत्र, शोभान योग, तैतिली करण तथा वृषभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रही है। मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र होने से यहां मंगल रोहिणी योग का निर्माण होगा। वहीं शोभान योग की साक्षी इस दिन को शुभता प्रदान करेगी। इस बार अक्षय तृतीया पर प्रमुख ग्रह श्रेष्ठ स्थिति में रहेंगे। शुभ ग्रहों के संयोग में अक्षय तृतीया जैसी संपूर्ण तिथि पर हर प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य करना श्रेष्ठ होगा। जानकारों के अनुसार तिथि, योग, नक्षत्र तथा ग्रहों की श्रेष्ठ स्थिति में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन जल से परिपूर्ण कलश पर फल रखकर दान करने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

 

Share:

  • गर्मी से बेहाल इंदौरी, 43 डिग्री

    Fri Apr 29 , 2022
    बिजली ट्रांसफॉर्मर की सांसें फूली, लगाए पंखे कूलर इंदौर।  अप्रैल (April) खत्म होने के 2 दिन बचे हैं। पारा सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा उछाल से लोगों को पसीना-पसीना कर रहा है। राहत के लिए लोग बिजली (electricity) का खूब उपयोग कर रहे हैं। बिजली की रिकॉर्ड खपत के कारण ट्रांसफार्मरों (transformers) की सांस फूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved