img-fluid

2026 में अक्षय खन्ना का धमाका, धुरंधर 2 से लेकर ‘महाकाली’ और ‘इक्का’ तक, तीन बड़ी फिल्मों से करेंगे वापसी

December 31, 2025

नई दिल्ली। साल 2025 में धुरंधर (Dhruvandhar)की ब्लॉकबस्टर(Blockbuster) सफलता(Success) के बाद अक्षय खन्ना(Akshaye Khanna) एक बार फिर अपने करियर के बेहतरीन दौर में पहुंच चुके हैं और अब 2026 भी उनके नाम रहने वाला है। भले ही उन्होंने ‘दृश्यम 3’(Drishyam 3) से दूरी बना ली हो, जिससे फैंस थोड़े निराश हुए, लेकिन राहत की बात यह है कि अगले साल उनकी तीन बड़ी और दमदार(Powerful) फिल्में दर्शकों(Audience) के सामने आने वाली हैं।

 

सबसे पहले चर्चा में है ‘धुरंधर 2’,(‘Dhurandhar 2’) जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली फिल्म के क्लाइमेक्स(climax) में अक्षय खन्ना(Akshaye Khanna) के किरदार की मौत हो जाती है, लेकिन माना जा रहा है कि सीक्वल (sequel)में वह फ्लैशबैक(flashback) सीन के जरिए कहानी का अहम हिस्सा बने रहेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे ईद 2026, यानी 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इसी दिन यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।


इसके बाद आती है ‘महाकाली’, जो अक्षय खन्ना के करियर में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है। इस फिल्म के जरिए वह तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। प्रशांत वर्मा की इस सुपरहीरो फिल्म में अक्षय असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनका फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें उनका दमदार अवतार फैंस को खूब पसंद आया। यह फिल्म पांच भाषाओं में साल 2026 में रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

तीसरी फिल्म ‘इक्का’ है, जिसमें अक्षय खन्ना सनी देओल के साथ एक इंटेंस एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे। यह फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है और इसका निर्देशन ‘महाराज’ फेम सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा कर रहे हैं। फिल्म में दीया मिर्जा, तिलोत्तमा शोम और संजीदा शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि ‘इक्का’ को सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।कुल मिलाकर, अलग-अलग जॉनर और इंडस्ट्री में फैली ये तीनों फिल्में यह साबित करती हैं कि 2026 अक्षय खन्ना के फैंस के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है।

Share:

  • IPO मार्केट के लिए फायदेमंद रहा 2026, नए साल से भी उम्मीद... जियो समेत कई कंपनियां लाएंगी IPO

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली। यह साल आईपीओ बाजार (IPO market) के लिए सबसे फायदेमंद साबित हुआ और कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए। अब साल 2026 में भी यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस इक्विरस कैपिटल (Brokerage house Equirus Capital) की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल आईपीओ से लगभग 20 अरब डॉलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved