
डेस्क: अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इस वक्त ‘धुरंधर’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. 22 दिनों बाद फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है. पर अब लगता है कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि अजय देवगन (Ajay Devgan) की जो फिल्म ‘दृश्यम 3’ उन्होंने छोड़ी है, उसके मेकर्स (Makers) का एक्टर पर बुरी तरह गुस्सा फूटा है. 2 अक्टूबर, साल 2026 में फिल्म को रिलीज किया जाना है. जिसका अजय देवगन फिलहाल काम कर रहे हैं. अक्षय खन्ना भी पार्ट 3 का हिस्सा थे. जिसके लिए उन्होंने 21 करोड़ की डिमांड की थी. साथ ही चाहते थे कि पार्ट 3 के लिए उन्हें विग मिले. लेकिन मेकर्स से बात नहीं बनी और वो बाहर हो गए. अब ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक्टर को लेकर कई बड़े खुलासे कर दिए हैं.
लंबे वक्त से जानकारी आ रही थी कि अक्षय खन्ना ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. इसी बीच बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी है. जिसने इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी है. दरअसल ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. प्रोड्यूसर ने बताया कि वो अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भेजने वाले हैं. साथ ही कंफर्म कर दिया है कि अब अक्षय खन्ना की जगह फिल्म में जयदीप अहलावत होंगे. पर ऐसा अक्षय खन्ना ने क्या किया है कि मेकर्स का गुस्सा फूट गया है.
अक्षय खन्ना का Drishyam 3 से एग्जिट हो गया है. जिसकी वजह फीस है यह बात कुमार मंगत पाठक ने कंफर्म कर दी है. पर एक वेबसाइट से बातचीत में बड़ा खुलासा किया. प्रोड्यूसर ने बताया कि अक्षय खन्ना ने मेकर्स के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था. दोनों पक्षों के बीच काफी बातचीत होने के बाद एक्टर की फीस भी तय कर दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने मेकर्स के सामने डिमांड रखी कि वो विग पहनना चाहते हैं. जिस पर डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया. साथ ही बताया कि यह प्रैक्टिकल फैसला नहीं है, जो कि पार्ट से दृश्यम 3 की कंटिन्यूटी को तोड़ देगा. बताते चलें कि पार्ट 2 में अक्षय खन्ना बिना विग के नजर आए थे. जिस वक्त यह बात हुई, तो अक्षय खन्ना मान भी गए थे.
हालांकि कुमार मंगत ने कहा कि- ”कुछ चमचों ने उन्हें सजेशन दिया कि विग पहनने पर अच्छे लगेंगे, जिसके बाद अक्षय ने फिर से रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी. फाइनली यह बात सुनकर अभिषेक पाठक मान गए थे. पर बाद में एक्टर ने मेकर्स को कह दिया कि वो फिल्म का अब हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. ”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved