वैंकूवर ! डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कनाडा को अमेरिका (US) का 51वां राज्य बनाने की कोशिश में टैरिफ लगाने की धमकी पर अल्बर्टा (Alberta) की प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका को ऊर्जा आपूर्ति रोकने के कदम का समर्थन नहीं करेंगी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के जवाब में उठाया जा सकता है।
डेनियल स्मिथ का जवाब
डैनियल स्मिथ ने फ्लोरिडा में एक पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तेल और गैस किसी भी देश को चलाने के लिए प्रमुख संसाधन के तौर पर माने जाते है। एसे में अल्बर्टा और वे स्वयं भी ऐसी धमकियों को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ऐसी चीज की धमकी नहीं देनी चाहिए जिसे आप वास्तव में कर नहीं सकते। गौरतलब है कि अल्बर्टा से हर दिन 4.3 मिलियन बैरल तेल अमेरिका जाता है, जो अमेरिकी कुल खपत का एक चौथाई है। कनाडा अमेरिका को तेल के मुख्य आपूर्तिकर्ता देशों में से एक है।
कनाडा के विदेश मंत्री ने भी किया था दावा
मामले में कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस सप्ताह के अंत में बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि वह ट्रंप के टैरिफ धमकी के जवाब में ऊर्जा आपूर्ति बंद करने के विचार से इंकार नहीं करती हैं, लेकिन स्मिथ ने कहा कि अगर पाइपलाइन आपूर्ति को रोक दिया जाता है तो यह ओंटारियो और क्यूबेक को प्रभावित करेगा।
कनाडा में आर्थिक संकट पर व्यक्त की चिंता
स्मिथ ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे और आगामी चुनाव के कारण कनाडा के नेतृत्व में आ रही संकट को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कनाडा को ऐसे समय में एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है जो ट्रंप प्रशासन से प्रभावी तरीके से बातचीत कर सके।
तेल को लेकर ट्रंप करते रहे है ये दावा
देखा जाए तो पिछले कुछ समय से ट्रंप ये दावा करते आएं है कि वो अक्सर कनाडा से तेल को एक तरह की सब्सिडी मानते हैं। साथ ही दावा करते हैं कि अमेरिका को कनाडा से कुछ भी चाहिए नहीं यहां तक कि तेल भी। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के कनाडाई पीएम के इस्तीफे के बाद ट्रंप ने बयान जारी कर कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिकी दबाव में लाने के लिए टैरिफ लगाएंगे और कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की कोशिश करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved