img-fluid

शराब ने छीने इंडस्ट्री से ये 7 सितारे, दो हिरोइनों की मौत आज भी रहस्य

August 05, 2025

मुंबई। दिल टूटने पर कई लोग शराब का सहारा लेते हैं। बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं जो जिंदगी से हार मानकर शराब (Liquor) को अपना साथी बना बैठे। नतीजा ये हुआ कि जिंदगी ने ही उनका साथ छोड़ दिया। यहां हैं ऐसे 7 केसेज।

शराब ने छीने इंडस्ट्री से ये सितारे
शराब की लत घरों को तबाह कर देती है। बॉलीवुड में नाम, पैसा और शोहरत कमाने वाले भी इससे नहीं बच पाए। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ लेजंड्स शरीब की वजह से कम उम्र में ये दुनिया छोड़ गए। यहां है ऐसे ही एक्टर्स की लिस्ट।



गुरु दत्त
आइकॉनिक फिल्ममेकर और डायरेक्टर गुरु दत्त 39 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे। पत्नी से खराब संबंध के बाद उन्हें वहीदा रहमान की तरफ झुकाव हुआ। उनकी शराब की आदत की वजह से वहीदा ने भी दूरी बना ली। गुरुदत्त की मेंटल हेल्थ धीरे-धीरे खराब हो रही थी। वह शराब के साथ नींद की गोलियां भी लेने लगे। 10 अक्तूबर 1964 को शराब और दवाओं के इस खतरनाक कॉम्बिनेशन ने गुरु दत्त की जान ले ली।

मीना कुमारी
मीना कुमारी भी पर्सनल लाइफ में तनाव से जूझ रही थीं। नींद न आने की समस्या पर उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर एक पेग ब्रैंडी लेनी शुरू की। धीरे-धीरे उन्हें शराब की लत लग गई और लिवर खराब (लिवर सिरोसिस) होने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा।

दिव्या भारती
दिव्या भारती की मौत को आज भी रहस्य माना जाता है। हालांकि उनके जानने वाले बताते हैं कि दिव्या बिल्डिंग से जब गिरीं तो उन्होंने शराब पी रखी थी। माना जाता है कि नशे में उनका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे आ गिरीं।

राजीव कपूर
रणधीर और ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ था। हालांकि उनके करीबी और परिवार के कार्डिएक अरेस्ट की वजह शराब की लत को मानते हैं। रणधीर कपूर बता चुके हैं कि निधन वाली रात दो बजे तक राजीव शराब पी रहे थे। उन्होंने पीने से मना भी किया था।

सिल्क स्मिता
साउथ सनसनी सिल्क स्मिता की मौत भी रहस्य बनकर रह गई है। नाम, पैसा और शोहरत कमाने के बाद 35 साल में उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि रिश्तों में धोखा और पैसे की दिक्कत होने पर सिल्क ने अपनी जान दे दी थी। उन्हें शराब की लत थी और मरने के बाद उनकी बॉडी में एल्कोहल मिला। रिपोर्ट्स हैं कि नशे की हालत में सिल्क ने सुइसाइड किया।

महेश आनंद
बॉलीवुड फिल्मों में विलन का रोल करने वाले महेश आनंद की मौत भी काफी समय तक मिस्ट्री बन रही थी। महेश का निधन हो चुका था और उनकी लाश तीन दिन तक पड़ी रही। पड़ोसियों को बदबू आई तो मामला बाहर आया। पुलिस के मुताबिक, महेश को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। उनकी डेड बॉडी के पास शराब की बोतल मिली थी। खबरें थीं कि काम न मिलने पर वह शराब के लती हो गए थे।

संजीव कुमार
संजीव कुमार को बचपन से ही दिल की बीमारी थी। उनके परिवार के कई सदस्य कम उम्र ही चल बसे थे। प्यार में कई बार दिल टूटने के बाद संजीव कुमार को भी शराब की लत लग गई थी। 40 साल की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक हुआ लेकिन जान बचा ली गई लेकिन डिप्रेशन और शराब ने पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें फिर से मैसिव हार्ट अटैक हुआ और 47 साल में चल बसे।

विमी
एक्ट्रेस विमी की जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उनके पति रईस इंडस्ट्रियलिस्ट थे। विमी उनसे अलग होकर एक छोटे प्रोड्यूसर के साथ रिलेशन में आईं। बताया जाता है कि जॉली नाम के उस प्रोड्यूसर ने विमी को प्रोस्टिट्यूशन में ढकेल दिया। विमी उससे अलग हुईं और दुख में शराब को सहारा बना लिया। 34 साल की उम्र में उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया और निधन हो गया।

Share:

  • बाढ़-बारिश के बीच आज भी जोरदार बारिश, MP, उत्तरप्रदेश-दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्ली. देशभर में इन दिनों बाढ़ और बारिश (floods and rains) का कहर जारी है. जगह-जगह सैलाब ही सैलाब है, गांव टापू बने हुए हैं और कुदरत के प्रहार से लोगों में हाहाकार मचा है. एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में जुटी हैं. यूपी, उत्तराखंड, बिहार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved