img-fluid

मध्यप्रदेश में PFI को लेकर अलर्ट, भोपाल-उज्जैन में RSS कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा

September 25, 2022

भोपाल: हाल ही में देशभर में PFI के ठिकानों पर छापेमार (guerrilla) कार्रवाई हुई थी. जिसमें 100 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) को गिरफ्तार किया गया था. अब हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस मध्य प्रदेश में संघ कार्यालयों (Union Offices in Madhya Pradesh) की सुरक्षा बढ़ा रही है. उज्जैन प्रशासन (Ujjain Administration) के फैसले बाद भोपाल (Bhopal) में भी RSS ऑफिसों की सरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस को हर तरह से अलर्ट (Alert) पर रखा गया है.

एमपी एटीएस की गिरफ्त में पीएफआई मेंबरों से पूछताछ से मिले इनपुट और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर आरएसएस दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई. समिधा और केशव नीडम के बाहर 5 जवान 24 घंटे राइफल्स के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा सड़क पर बेरिकेड्स लगाए गए है. केरल के कन्नूर के मट्टनूर स्थित आरएसएस के दफ्तर में 23 सितंबर को दो लोगों ने पेट्रोल बम फेंका था. इस दौरान दफ्तर की खिड़की के शीशे भी टूट गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी के बाद से देशभर में पुलिस और सुरक्षा बल सजग हो गए हैं.


केरल में हुई कार्रवाई के बाद ये बात सामने आई है कि PFI मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर को अपना दूसरा सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारियों में जुटा था. उसने जांच एजेंसी की रडार से बचने के लिए श्योपुर को चुना था, जबकि इससे पहले उन्होंने राजस्थान के कोटा पर अपना पूरा फोकस किया था.

बता दें कि 22 सितंबर को एनआईए (NIA) ने मध्य प्रदेश के साथ देश के 11 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी, एमपी के इंदौर और उज्जैन में भी छापामार कार्रवाई हुई थी, जहां से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. PFI के चारों सदस्यों को एमपी ATS ने भोपाल के NIA कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने चारों PFI सदस्यों को ATS रिमांड पर सात दिनों के लिए भेजा है.

Share:

  • गम और गुस्सा के माहौल में विदा हुई अंकिता भंडारी, भाई ने दी मुखाग्नि

    Sun Sep 25 , 2022
    श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का अंतिम संस्कार रविवार की शाम को गंगा नदी के आईटीआई घाट (ITI Ghat) पर कर दिया गया। इससे पहले आज दोबारा शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों (postmortem doctors) के पैनल से कराया गया, क्योंकि अंकिता के पिता और भाई की मांग थी कि फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved