img-fluid

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने पोस्ट की नन्हीं परी की पहली झलक

July 21, 2024

मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha) ने एक कोलैब पोस्ट करके अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। सेलेब्रिटी कपल के परिवार में 16 जुलाई को एक नन्हीं मेहमान (little guest) आई थी जिसके बाद से फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए उत्साहित थे। अब इस पोस्ट में अली और ऋचा (Ali Fazal and Richa Chadha) ने अपनी बेटी के पांव की तस्वीर दिखाते हुए सभी को पहली बार माता-पिता बनने के बारे में बताया है। पोस्ट के कैप्शन में अली फजल ने लिखा, “हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी कोलैब के बारे में बताने के लिए कोलैब पोस्ट कर रहे हैं। हमें सचमुच ईश्वर का आशीर्वाद मिला है।”

सामने आई नन्हीं परी की पहली झलक
इस खुशखबरी को लोगों तक पहुंचाने में हुई देरी और उसकी पहली झलक देर से पोस्ट करने के बारे में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने लिखा कि हमारी बेबी गर्ल ने हमें सचमुच बहुत बिजी रखा। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा शुक्रिया। अली फजल और ऋचा चड्ढा की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक सिंगर नीति मोहन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बहुत सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।” रिद्धिमा पंडित ने लिखा- शुभकामनाएं। जरीन खान ने भी मुबारक हो लिखा है। दिया मिर्जा ने कमेंट किया- सिर्फ प्यार और बहुत सारा प्यार।


क्या होगी अली-ऋचा की बेटी का नाम?
इसी तरह ढेरों लोगों के इस पोस्ट पर कमेंट आए हैं। ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया था। इस पोस्ट में बच्चे का नाम Cha-Zal (ऋचा और फजल) लिखा गया था। यह नाम ऋचा चड्ढा और अली फजल के नाम से मिलाकर बनाया गया है, हालांकि यह नाम ऑफिशियल नहीं है। बल्कि ऋचा ने किसी पोस्ट को रीशेयर किया था। फैंस को इंतजार रहेगा जब कपल अपने बच्चे का नाम ऑफिशियली अनाउंस करेंगे। लेकिन तब तक फैंस ने इस बच्ची को चज़ल कहना शुरू कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)


अली फजल और ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी
बता दें कि अली फजल का करियर बहुत रोमांचक और सफल रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘3 Idiots’ से की थी। इसके बाद वो फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, मिर्जापुर और डेथ ऑन द नाइल जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आए। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की सीरीज मिर्जापुर अली फजल के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ऋचा चड्ढा के साथ काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और फिर साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए। ऋचा चड्ढा का पिछला प्रोजेक्ट हीरामंडी सुपरहिट रहा है।

Share:

  • ट्विंकल खन्ना का मिस हुआ पीरियड्स, सता रहा प्रेग्नेंट होने का डर?

    Sun Jul 21 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ट्विंकल (Twinkle Khanna) अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं। ट्विंकल और एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद किया जाता है। ट्विंकल अपने काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved