img-fluid

YRF स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ गर्ल्स बनीं आलिया और शरवरी

July 06, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा (Alia Bhatt, Aditya Chopra) की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की पहली फीमेल लीड फिल्म कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार और वाईआरएफ की (YRF ) होमग्रोन टैलेंट शरवरी भी शामिल होंगी। दोनों स्पाई यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाएंगी और यह साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने समूह की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं।

आज वाईआरएफ, आलिया और शरवरी ने फिल्म के नाम का खुलासा किया- ‘अल्फा’- जो एक तरह से यह स्पष्ट करता है कि ये अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। वाईआरएफ ने यह कदम इस गलतफहमी को तोड़ने के लिए उठाया है कि केवल पुरुष ही अल्फा हो सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं, “ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मॉटो.. सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा!”

आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का भी निर्देशन किया था, जिसे वाईआरएफ ने प्रोड्यूस किया था।

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा आईपी बन गया है। इस स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में- ‘एक था टाइगर,’ ‘टाइगर जिंदा है,’ ‘वॉर,’ ‘पठान,’ ‘टाइगर 3’- ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ आदित्य चोपड़ा की अगली बड़ी पेशकश है, जो इस समय ‘वॉर 2’ भी बना रहे हैं, जिसमें हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। इस फेमस ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘पठान 2’ होगी, जिसके बाद ‘टाइगर vs पठान’ आएगी।

Share:

  • जश्न के तुरंत बाद विराट कोहली लंदन के लिए हुए रवाना

    Sat Jul 6 , 2024
    मुंबई (Mumbai) भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) जीत कर गुरुवार 4 जून को स्वदेश लौट आई। टीम इंडिया (Team India) की विजय यात्रा देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव (Cricket Lovers Marine Drive) पर उमड़ पड़े। वानखेड़े में टीम इंडिया ने शानदार जश्न मनाया। तो फैंस ने जयकारों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved