img-fluid

आलिया भट्ट ने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रिश्ते मे उठाया यह बड़ा कदम, जानिए

November 30, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक्टर और ब्वॉयफ्रेंड ( boyfriend) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पड़ोसन बन चुकी हैं. जी हां, हम यह इसलिए कह रहे हैं कि आलिया ने हाल ही में 32 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में एक फ्लैट (32 crore flat) खरीदा है. यह फ़्लैट उसी वास्तु पाली हिल काम्प्लेक्स में है जहां रणबीर कपूर रहते हैं. बस फर्क इतना सा है कि रणबीर का अपार्टमेंट जहां सातवें माले पर है, वहीं आलिया 5वें माले पर रहेंगी. आपको बता दें कि आलिया के पास मुंबई के जुहू इलाके में पहले से ही एक फ्लैट है.

यह फ्लैट आलिया ने 13 करोड़ रुपए में खरीदा था जिसमें उनके साथ कभी-कभी उनकी बहन भी रुकने आ जाती हैं.यह फ्लैट आलिया ने पिछले साल यानी 2019 में खरीदा था. यही नहीं आलिया के पास देश से बाहर लंदन में भी एक प्रॉपर्टी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया की लंदन वाली प्रॉपर्टी कान्वेंट गार्डन के पास है जो उन्होंने साल 2018 में खरीदी थी.

ख़बरों की मानें तो आलिया के नए घर को डेकोरेट करने का जिम्मा फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को दिया गया है. यहां एक बात गौर करने वाली है कि गौरी ने ही साल 2016 में रणबीर के घर का इंटीरियर किया था. आलिया का यह नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. बताया जाता है कि आलिया के नए घर में हवन पूजन भी हो चुका है जिसमें आलिया की फैमिली सहित उनके मेंटर करण जौहर, फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और खुद एक्टर रणबीर कपूर शामिल थे.

 

Share:

  • भ्रष्टाचार पर सख्ती की जरुरत

    Mon Nov 30 , 2020
    अरविंद जयतिलक भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल का यह खुलासा चिंतित करने वाला है कि एशिया में सबसे ज्यादा रिश्वत की दर भारत में है। ‘ग्लोबल करप्शन बैरोमीटर (जीटीबी) एशिया के मुताबिक रिश्वत देने वालों में से तकरीबन 39 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया है कि रिश्वत नहीं देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved