img-fluid

आलिया भट्ट बनी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, ‘द कश्‍मीर फाइल’ बनी बेस्‍ट फिल्‍म, देखें पूरी लिस्‍ट

February 21, 2023

मुंबई: सोमवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्‍के अंतरराष्‍ट्रीय फ‍िल्‍म समारोह (Dadasaheb Phalke Award 2023) का आयोजन हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड की कई द‍िग्‍गज हस्‍त‍ियां शाम‍िल हुई. यहां न‍िर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR) को इंटरनेशनल फिल्‍म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड द‍िया गया, ज‍बकि न‍िर्देशक व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड द‍िया गया. वहीं इस साल की बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने नाम क‍िया है.

एक्‍ट्रेस आल‍िया भट्ट को ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ के ल‍िए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड म‍िला. इस दौरान इवेंट में पहुंची आल‍िया गुजरे जामाने की एक्‍ट्रेस रेखा के साथ पोज देती नजर आईं. आल‍िया और रेखा का ये साड़ी वाला लुक कमाल का लग रहा था. वहीं आलिया के पति और बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर को उनकी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया. प‍िछले साल की सुपरहिट फिल्‍म ‘कांतारा’ के लि‍ए एक्‍टर ऋषभ शेट्टी को बेस्‍ट प्रॉम‍िस‍िंग एक्‍टर का पुरस्‍कार द‍िया गया.


इन पुरस्‍कारों में वरुण धवन को उनकी फिल्‍म ‘भेड़‍िया’ के ल‍िए क्रिट‍िक्‍स चॉइस बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड द‍िया गया है. वहीं प‍िछले साल ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’, ‘ऊंचाई’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके अनुपम खेर को मोस्‍ट वर्सेटाइल एक्‍टर ऑफ द‍ ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं क्रिट‍िक्‍स बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवॉर्ड एक्‍ट्रेस व‍िद्या बालन को उनकी फिल्‍म ‘जलसा’ के ल‍िए द‍िया गया. बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड न‍िर्देशक आर बाल्‍की को उनकी फिल्‍म ‘चुप’ के ल‍िए द‍िया गया.

फ‍िल्‍मों के साथ ही टीवी की कैटेग‍िरी में भी ये पुरस्‍कार द‍िए गए. टेलीव‍िजन सीरीज ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार ‘अनुपमा’ को द‍िया गया. वहीं बेस्‍ट एक्‍टर इन टेलीव‍िजन सीरीज जेन इमाम को द‍िया गया. ये उन्‍हें सीरियल ‘फना’ के ल‍िए द‍िया गया. वहीं बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड एक्‍ट्रेस तेजस्‍वी प्रकाश को उनके सीरियल ‘नाग‍िन’ के ल‍िए द‍िया गया. इस साल आउट स्‍टैंड‍िंग कंट्र‍िब्‍यूशन इन फिल्‍म इंडस्‍ट्री का पुरस्‍कार रेखा को द‍िया गया.

Share:

  • KL Rahul के भविष्य पर हरभजन सिंह का बड़ा दावा, बोले- जब आप उप कप्तान नहीं होते तो...

    Tue Feb 21 , 2023
    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को जगह मिलना बहस का विषय बन चुका है. सलामी बैटर ने तीन पारियों में 20, 17 और 1 का स्कोर बनाया, जिसके बाद उन्होंने फैन्स और एक्सपर्ट की जमकर आलोचना सहनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved