मुंबई (Mumbai) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। रणबीर-कैटरीना के (Ranbir Kapoor-Katrina Kaif) ब्रेकअप के बाद आलिया ने रणबीर (Ranbir Kapoor-Katrina Kaif) को डेट करना शुरू कर दिया। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने खुशखबरी सुनाई।राहा का आगमन पिछले साल नवंबर महीने में कपूर परिवार में हुआ था। अब राहा एक साल की हो गई है। इसी तरह हाल ही में आलिया भट्ट ने नेहा धूपिया के चैट शो में शिरकत की। फिर उन्होंने पति रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की।
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में आलिया न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ प्रोड्यूस भी कर रही हैं। फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया के साथ शोभिता धुलिपा भी नजर आएंगी। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved