img-fluid

नए घर में शिफ्ट होने से पहले दिवाली पर आलिया भट्ट ओली-यहां हमारी आखिरी दिवाली

October 21, 2025

मुंबई। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Alia Bhatt, Ranbir Kapoor) और बेटी राहा के साथ अब नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं। नए घर को लेकर आलिया जहां एक्साइटिंग हैं वहीं पुराने घर को छोड़ने के लिए इमोशनल भी। अब आलिया जिस घर (New House) में अभी रह रही हैं वो है वास्तु और इस घर में अब उनकी लास्ट दिवाली है। आलिया ((Alia Bhatt) ने अब इस मोमेंट पर अपनी दिल की बात शेयर की है।

नए घर में शिफ्ट होने को लेकर आलिया की फिलिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘ये हमारी लास्ट दिवाली है इस घर में जहां राहा का जन्म हुआ। ये हमारे लिए काफी इमोशनल मोमेंट है। लेकिन साथ ही काफी एक्साइटिंग भी क्योंकि मैं जानती हूं कि ये दिवाली शायद उसे याद भी मा हो, लेकिन आगे जाकर वो जो मेमरीज बनाएंगी वो हमेशा उसे याद रहेंगी। दिवाली फीलिंग वाली है। इससे आपको अच्छा लगना चाहिए।’



आलिया ने आगे कहा, ‘काफी साल हो गए हैं बनाने में और सच बताऊं ये फीलिंग काफी अलग है। मैं अपनी लाइफ के इस चैप्टर को लेकर काफी खुश हूं। हम बस मूव ऑन के मिड में हैं, लेकिन मेरा दिल भर गया है। ये एक बड़ा सपना है जो पूरा लग रहा है। ये फीलिंग काफी बड़ी है।’

प्रोफेशनल लाइफ

आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब संजय भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विकी कौशल हैं। इसके अलावा वह आल्फा में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में हैं।

Share:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुबई के शेख सहित वर्ल्ड लीडर्स ने दी दिवाली की बधाई

    Tue Oct 21 , 2025
    नई दिल्ली. दिवाली (Diwali) का त्योहार दुनियाभर (world) में उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई देशों के नेताओं (leaders) ने शुभकामनाएं देते हुए रोशनी के इस पर्व को आशा, नवीनीकरण और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक बताया. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के नेताओं ने आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved