मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने सभी लुक से दुनियाभर में तारीफें बटोरी। अब एक्ट्रेस स्पेन (Sain) में दोस्त की शादी एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस को शादी की रस्मों में शामिल होते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के अनोखे लुक के चर्चे हो रहे हैं। एक्ट्रेस को रंगीन लहंगा-चोली के साथ सिर पर एक स्कार्फ बांधे देखा जा सकता है।
दोस्त की शादी में आलिया
आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल के बाद अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता और डेविड एंजेलोव की शादी के लिए स्पेन रवाना हुई थी। तस्वीरों और वीडियो में आलिया को लाल और हरे रंग के लहंगा-चोली, धूप के चश्मे और सिर पर बंदाना पहने हुए ब्राइड्समेड के रूप में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में आलिया के साथ उनकी एक्टर दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने बैंगनी रंग का लहंगा पहना हुआ है।
अपकमिंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी थीं। इस फिल्म में वो दोबारा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved