img-fluid

आलिया भट्ट ने बताया क्यों की रणबीर कपूर से शादी, बोलीं- ‘घर में ही हैं मेरे सबसे बड़े ट्रोलर’

October 02, 2025

डेस्क। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, आलिया ने खुलासा किया कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल (Trolls) भी करते हैं। आलिया का कहना है कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ाते हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते और पति-पत्नी के बीच की बॉन्डिंग को लेकर भी बात की।

आलिया भट्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में पहुंचीं। आलिया अपने बेस्ट फ्रेंड और अभिनेता वरुण धवन के साथ इस शो पर पहुंचीं। शो के दौरान आलिया ने रणबीर और अपने रिश्ते को लेकर भी बात की। इसी दौरान आलिया ने बताया कि उनका सबसे बड़ा निजी ट्रोल उनके घर पर ही रहता है, जो उनके पति रणबीर कपूर हैं।


शो में आलिया ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते को फिल्मी रोमांस से कहीं बढ़कर बताया। उन्होंने कहा कि रणबीर और मेरी दोस्ती स्वाभाविक है। यह एक अच्छे दोस्त का रिश्ता था। बेशक मैंने उनसे शादी एक वजह से की क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरे लिए और एक इंसान के तौर पर भी बहुत अच्छे हैं। लेकिन जिस व्यक्ति को ट्रोल करना मुझे सौ प्रतिशत पसंद है, वह वही हैं और जिस व्यक्ति को ट्रोल करना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, वह मैं हूं।

शादी को लेकर बात करते हुए आलिया ने कहा कि सम्मान शादी का सबसे अहम हिस्सा है। क्योंकि सम्मान के साथ ही बाकी सारी चीजें भी जुड़ी होती हैं। चाहे वह साथ हो या प्यार। मेरे लिए सम्मान शादी में सबसे जरूरी चीज है। इस दौरान आलिया ने एक भव्य समारोह की निजी शादी करने के अपने फैसले के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि हम ऐसे ही हैं। हम घर पर रहने वाले लोग हैं, सामाजिक रूप से बहुत अजीब हैं और हम ऐसा सोचते थे जैसे आज हमारी शादी का दिन हो और हम बस अपने जीवन के सबसे करीबी लोगों को अपने साथ रखना चाहते हैं।

आलिया-रणबीर ने कई साल तक डेटिंग करने के बाद अप्रैल 2022 में मुंबई में अपने घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी। उसी साल नवंबर में कपल ने अपनी बेटी राहा को स्वागत किया था।

Share:

  • 20000 करोड़ का 'जोखिम गारंटी कोष' बनाएगी सरकार, बुनियादी ढांचे के विकास को मिलेगा बढ़ावा

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) बुनियादी ढांचे (Infrastructure) के विकास को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का ‘जोखिम गारंटी कोष’ (Risk Guarantee Fund) बनाने पर विचार कर रही है। इसका मकसद निजी क्षेत्र के निवेश (Investment) को प्रोत्साहित करना है। इस जोखिम गारंटी कोष के बनने से निजी क्षेत्र परियोजना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved