img-fluid

आलिया भट्ट की फिल्म का कमाल जारी, जानें अब तक कितने करोड़ कमाए

March 03, 2022

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हुई है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया ने गंगुबाई का किरदार निभाया है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी. अब फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि 100 करोड़ के लिए अभी फिल्म को और कमाई करनी है.


दरअसल, बुधवार को फिल्म ने 6.5 करोड़ की कमाई है. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 63.53 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आलिया के साथ विजय राज, अजय देवगन और शांत्नुमहेश्वरी नजर आए और सभी के काम की काफी तारीफ हो रही है. बता दें कि हाल ही में अमूल ने फिल्म और आलिया भट्ट के लिए एक डूडल डेडिकेट किया जो काफी वायरल हुआ. इस फिल्म के जरिए पहली बार संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ काम किया है और दोनों की जोड़ी ने मिलकर एक शानदार फिल्म बनाई.

Share:

  • शहर बजट की तैयारी में जुटा निगम, मार्च में ही मंजूर

    Thu Mar 3 , 2022
    इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ निगम अपने सालाना बजट की तैयारी में भी जुट गया है। सभी विभागों से प्रस्ताव बुलवाए गए और बजट प्रावधान और मदों के संबंध में आयुक्त ने समीक्षा भी की। मार्च अंत तक बजट को मंजूरी देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि एक अप्रैल से विभागवार बजट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved