मुंबई। आलिया भट्ट, वेदांग रैना और मनोज पाहवा (Alia Bhatt, Vedang Raina and Manoj Pahwa) की फिल्म ‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत के पोस्ट को ‘जिगरा’ से कनेक्ट करके देख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा।
‘जिगरा’ का पहले दिन का कलेक्शन
11 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं- पहली राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘जिगरा’। ऐसे में वूमेंन सेंट्रिक फिल्म ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ से कड़ी टक्कर मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ ने डे 1 पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved