img-fluid

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की हालत गंभीर, एक्ट्रेस ने कैंसिल किए सारे शेड्यूल

May 28, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood actress Alia Bhatt) के नाना नरेंद्र राजदान (Narendra Razdan) इस समय अस्पताल में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता हैं और उनकी उम्र 95 साल है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट को एक अवॉर्ड शो के लिए विदेश जाना था, लेकिन अब उन्होंने अपने दादा के फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से अपना शेड्यूल कैंसिल कर दिया है।


आलिया भट्ट के नाना की हालत गंभीर –
आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में हैं। उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन था जो अब और बढ़ गया है। सुबह परिवार को फोन आया कि डॉक्टर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आलिया भट्ट एयरपोर्ट से वापस लौट आईं। वह एक अवॉर्ड शो के लिए विदेश जा रही थी तभी उन्हें पता चला की उनके नाना नरेंद्र राजदान की हालत गंभीर (serious condition) है, ऐसे में वह एयरपोर्ट से अपने नाना के पास वापस आ गई।

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट –
आलिया भट्ट की हाल ही में फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी (movie gangubai kathiawadi) भी आई थी। इस फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिल चुके है। वहीं, वह RRR में भी नजर आई थी। आलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर दो दिन पहले केजेओ के 51वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आने वाली है। इसके अलावा आलिया फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

Share:

  • 64,500 वर्ग मीटर में फैला है नया संसद भवन, 1200 से अधिक सांसदों के बैठने की व्यवस्था

    Sun May 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन किया। नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड काल में 10 दिसंबर, 2020 को रखी थी। इसके निर्माण पर 970 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह भवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved