img-fluid

2026 में आलिया भट्ट का जलवा: नई फिल्मों की लंबी लिस्ट, एक सुपरहिट सीक्वल पर भी काम

January 06, 2026

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood actress) आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की साल 2026 में कई सारी फिल्में शेड्यूल्ड(Many films are scheduled) हैं। आइए आपको उनकी आने वाली(Let us tell you about their upcoming projects) फिल्मों के नाम बताते हैं(They tell the names of the films)।

आलिया भट्ट की साल 2025 में(Alia Bhatt in 2025) कोई फिल्म रिलीज(Film release) नहीं हुई। ऐसे में उनके फैंस(Fans) उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि साल 2026(Year 2026) में उनकी चार फिल्में शेड्यूल्ड(Four films are scheduled) हैं। शेड्यूल्ड का मतलब इनकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने इन्हें साल 2026 में रिलीज करने का फैसला लिया है। आइए आपको उनकी शेड्यूल्ड फिल्मों के बारे बताते हैं।


  • लव एंड वॉर (Love and War)
    संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही ‘लव एंड वॉर’ में आलिया के अलावा रणबीर कपूर और विकी कौशल हैं। ये एक एपिक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म है, जिसकी रिलीज दिसंबर 2026 के लिए निर्धारित की गई है।

    अल्फा (Alpha)
    ‘अल्फा’ यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ की पहली फीमेक सेंट्रिक फिल्म है। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और यह 2026 की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में से एक है।

    ब्रह्मास्त्र – पार्ट टू: देव (Brahmastra – Part Two: Dev)
    चर्चा है कि पार्ट दो में रणबीर कपूर के साथ एक और बड़ा सुपरस्टार नजर आ सकता है। हालांकि, अभी तक न तो एक्टर का नाम तो रिवील नहीं किया गया है और रिलीज डेट अनाउंस की गई है।

    जी ले जरा (Jee Le Zaraa)
    फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म भी 2026 के लिए शेड्यूल्ड है। इसमें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

    Share:

  • Iran: Khamenei's forces crack down on protesters, 35 dead so far

    Tue Jan 6 , 2026
    Tehran. Rising inflation and a struggling economy have severely impacted daily life in Iran. As a result, the people have taken to the streets against the Islamic regime led by Ayatollah Ali Khamenei. For the past several weeks, people in major cities like Tehran, Isfahan, Mashhad, Shiraz, and Qom have been protesting for freedom from […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved