मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (‘Stars on the Ground’) के चलते सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कर रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। फिल्म का बीते 9 दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है। आमिर खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी थीं जिनमें साल 2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ भी शामिल थी। फिल्म के बारे में एक हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि कई एक्ट्रेसेज ने वो फिल्म ठुकरा दी थी।
पार्टनर बनाने पर राजी नहीं थे मेकर्स
आमिर खान ने बताया कि हालांकि वो इन चीजों में यकीन नहीं करते हैं, क्योंकि ना तो असल जिंदगी में वह फातिमा के पिता हैं और ना ही बॉयफ्रेंड। हम बस एक फिल्म बना रहे हैं। क्या हम अपनी ऑडियंस को हल्के में नहीं ले रहे हैं, जैसे वो यह बात समझेंगे ही नहीं कि हम एक्टर्स हैं।
बता दें कि आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने के बारे में राज शमानी के पॉडकास्ट पर भी बात कर चुके हैं। मालूम हो कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को बनाने में 220 करोड़ रुपये लागत आई थी।
‘आज मैं खुलकर बोल सकता हूं कि जब..’
आमिर खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा, “मुझे भी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान पसंद नहीं थी। आज मैं खुलकर बोल सकता हूं कि जब फिल्म रिलीज हो रही थी तब मैं खुद ही खुश नहीं था। किरण को पता है कि जब मेरी फिल्म की रिलीज आती है तो मैं दो महीने तक सो नहीं पाता हूं। मेरा माइंड ओवरटाइम चलता रहता है।” बता दें कि आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर उनकी साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ही रीमेक है जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved