img-fluid

आमिर की इस फिल्म में आलिया-दीपिका और श्रद्धा नहीं करना चाहती थीं काम

June 30, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (‘Stars on the Ground’) के चलते सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कर रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। फिल्म का बीते 9 दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है। आमिर खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी थीं जिनमें साल 2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ भी शामिल थी। फिल्म के बारे में एक हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि कई एक्ट्रेसेज ने वो फिल्म ठुकरा दी थी।



कई एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी यह फिल्म
आमिर खान ने बातचीत में कहा, “जब हम कास्टिंग कर रहे थे तो कोई हीरोइन वो फिल्म करने को तैयार नहीं थी। दीपिका (पादुकोण) ने मना कर दिया, आलिया (भट्ट) ने मना कर दिया और श्रद्धा (कपूर) ने भी मना कर दिया। आखिरकार विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) फातिमा (सना शेख) के पास गए। हालांकि आदित्य चोपड़ा और विक्टर ने साफ कर दिया था कि उसको मेरे साथ पेयर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उसका लुक टेस्ट ठीक रहा है, लेकिन मैंने दंगल में उसके पिता का रोल किया था। तो ऑडियंस शायद स्वीकार ना कर पाए।”

पार्टनर बनाने पर राजी नहीं थे मेकर्स
आमिर खान ने बताया कि हालांकि वो इन चीजों में यकीन नहीं करते हैं, क्योंकि ना तो असल जिंदगी में वह फातिमा के पिता हैं और ना ही बॉयफ्रेंड। हम बस एक फिल्म बना रहे हैं। क्या हम अपनी ऑडियंस को हल्के में नहीं ले रहे हैं, जैसे वो यह बात समझेंगे ही नहीं कि हम एक्टर्स हैं।

 

बता दें कि आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने के बारे में राज शमानी के पॉडकास्ट पर भी बात कर चुके हैं। मालूम हो कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को बनाने में 220 करोड़ रुपये लागत आई थी।

‘आज मैं खुलकर बोल सकता हूं कि जब..’
आमिर खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा, “मुझे भी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान पसंद नहीं थी। आज मैं खुलकर बोल सकता हूं कि जब फिल्म रिलीज हो रही थी तब मैं खुद ही खुश नहीं था। किरण को पता है कि जब मेरी फिल्म की रिलीज आती है तो मैं दो महीने तक सो नहीं पाता हूं। मेरा माइंड ओवरटाइम चलता रहता है।” बता दें कि आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर उनकी साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ही रीमेक है जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Share:

  • 8 देशों के सामने चीन में भारत की दहाड़, पहलगाम को लेकर भड़का; साइन ना करना कितना अहम

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय रक्षा मंत्री (Indian Defense Minister )राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने चीन पहुंचकर आतंकवाद(Terrorism) पर एक बार फिर देश का रुख साफ (The country’s stance is clear)कर दिया है। खबर है कि उन्होंने SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन के संयुक्त वक्तव्य पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह दस्तावेजों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved