img-fluid

आलिया बेटी राहा को 15वें जन्मदिन पर देंगी ये खास चीज

March 07, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि राहा के आने से रणबीर कपूर काफी बदल गए हैं। राहा के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा कि वो राहा के 15वें जन्मदिन पर उन्हें खास तोहफा देंगी। आलिया भट्ट ने बताया कि वो राहा के तस्वीरों और वीडियो से एक डिजिटल मेमोरी बुक बना रही हैं।



आलिया भट्ट राहा के लिए कर रही ये खास काम
आलिया भट्ट ने जय शाह के पॉडकास्ट में बताया, “मैं ऐसा कर रही हूं कि मैं राहा को ईमेल्स भेजती हूं। जब से राहा पैदा हुई है तब से मैं ऐसा कर रही हूं। मैं ऐसा हर महीने करती हूं। फोटोज, वीडियोज, क्या हुआ, विचार और फीलिंग्स। किसी ने कहा था किसी सारांश जैसा। मुझे लगा ये बहुत बढ़िया आइडिया है। ये जीवन की यादों की किताब जैसा है। मेरे में इसे फिजिकल तरीके से करने की ऊर्जा या अनुशासन नहीं है। तो मुझे लगा कि ये अच्छा है, डिजिटल मेमोरी बुक। ये आसान और अच्छा है। शायद जब वो 15 साल की होगी तो उसे मैं ये गिफ्ट के तौर पर दूंगी और कहूंगी, “सुनो, सालों से ये हमने तुम्हारी यादें इकट्ठा की हैं। जाओ और मजे करो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


राहा कि डिजिटल मेमोरी बुक में राही कि आलिया, पिता रणबीर, महेश भट्ट, सोनी राजदान, नीतू कपूर और बाकी रिश्तेदारों के साथ तस्वीरें और वीडियो हैं। बता दें, राहा का जन्म 06 नवंबर 2022 को हुआ था। आलिया और रणबीर ने लंबे वक्त राहा का चेहरा रिवील नहीं किया था। उन्होंने साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर राहा का चेहरा दिखाया था।

आलिया की फिल्म पिछले साल हुई थी रिलीज
आलिया भट्ट के काम की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट दमदार एक्शन सीन करती नजर आई थींष उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम कर रही है।

Share:

  • अमेरिकी महिला ने फ्लाइट में मचाया कोहराम, एक-एक कर कपड़े उतारने लगी, फिर 30 हजार फीट की ऊंचाई पर…

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । “इस तरह की घटनाएं पहले कभी-कभार ही सुनने को मिलती थी, पर आज कल तो यह आम ही हो गया है।” अमेरिका के एक विमान(an american plane) में एक महिला की हरकतों (woman’s actions)से परेशान हो कर लोग ऐसा ही कुछ कह रहे हैं। यहां ह्यूस्टन से फीनिक्स(Houston to Phoenix) जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved