मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। ये शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर अब कंटेस्टेंट के बीच काम को लेकर हो या फिर रिश्ते को लेकर बवाल मचना शुरू हो चुका है। हर कोई खुद को लाइम लाइट में लाने के लिए माइंड गेम खेल रहा है। ऐसे में अब बिग बॉस हाउस में दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर कैट फाइट हुई है। जी हां, श्रुतिका अर्जुन और एलिस कौशिक के बीच काफी विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि एलिस ने श्रुतिका को गाली तक दे दी।
घर से बेघर हुए गुणरत्न
बिग बॉस 18 से एक मजबूत खिलाड़ी का सफर खत्म हो गया है। biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर से गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट कर दिया गया है। खबर है कि गुणरत्न सदावर्ते को उनके केस के लिए घर से बाहर कर दिया गया है। वह बाद में शो में शामिल हो सकते हैं क्योंकि अब्दु और स्वामी ओम की तरह वह भी स्वैच्छिक रूप से बाहर निकल गए हैं। फिलहाल अभी गुणरत्न के बाहर होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved