
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में स्थित देश के प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Muslim University) में प्रशासन (Administration) की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) की ओर से आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर एक परिपत्र जारी किया गया है। इसी के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा को बढ़ाने का ये कदम उठाया गया है। बुधवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा की है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मोहम्मद वसीम अली ने भी बयान दिया है। उन्होंने बताया- “हमने प्रवेश बिंदुओं पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। उपलब्ध सीमित संसाधनों की मदद से सुरक्षा के हर संभव उपाय जल्द ही किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की योजना बनाई है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved