देश मनोरंजन

Alia की गंगूबाई का रिलीज से पहले विरोध-प्रदर्शन शुरू

मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की महत्वकांक्षी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी बज़ देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी (Mafia Queen Gangubai Kathiawadi) के किरदार मे नजर आयेंगी, लेकिन क्या आप जानते है कि कौन है ये ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, जिसकी कहानी को आलिया भट्ट पर्दे पर अपने अभिनय से जीवंत करने जा रही है। आइये आपको बताते है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में । आलिया के अंदाज ने भी सभी को इंप्रेस कर दिया है. 30 जुलाई को फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है, लेकिन रिलीज से पहले अब आलिया और संजय लीला भंसाली की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।

बता दें कि मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म में दिखाए गए कई तथ्य गलत हैं और सिर्फ उनके समाज को बदनाम करने की एक साजिश है। ‘कमाठीपुरा की आवाज के नाम से वहां पर काम करने वाले एक संगठन ने फिल्म के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि कमाठीपुरा के साथ जुड़े इतिहास (History) को सुधारने में यहां के लोगों की काफी मेहनत रही है। लेकिन ये फिल्म वर्तमान तो खराब करेगी ही, लेकिन भावी पीढ़ियों पर भी इसका असर ठीक नहीं पड़ेगा।



संगठन ने दावा किया गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स कमाठीपुरा के 200 साल पुराने इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। फिलम में दिखाए गए तथ्य ना सिर्फ सच्चाई से दूर हैं बल्कि कई मायनों में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं. मेकर्स पर आरोप ये भी लगे हैं कि वे दूसरे के दर्द का इस्तेमाल कर अपना फायदा निकालने की होड़ में हैं। इन आरोपों पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) या फिर फिल्म से जुड़े किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन कमाठीपुरा (Kamathipura) के लोगों का गुस्सा बता रहा है कि वे आलिया  की इस फिल्म को आसानी से रिलीज नहीं होने देंगे। संगठन ने जोर देकर कहा है कि फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मेकर्स को पर्दाफाश कर फिल्म के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा।

हालांकि गंगूबाई के संपूर्ण जीवन को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा। फिल्म में गंगूबाई की जिंदगी से जुड़े और भी कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गोयल द्वारा निर्मित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इसी साल 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

Next Post

Muthoot Group के चेयरमैन की मौत घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी

Sun Mar 7 , 2021
नई दिल्‍ली । मुत्थूट ग्रुप (Muthoot Group) के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट (MG George Muthoot) की छत से गिरने से मौत हो गई. एमजी जॉर्ज कल रात करीब 9 बजे अपने घर की छत से गिरे थे. पुलिस के मुताबिक 71 साल के एमजी जॉर्ज बीमार भी थे. वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में […]