
इंदौर। राजकुमार ब्रिज पर लगभग 18 साल पहले हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट से बरी हो गए। इसमें 13 आरोपी थे, जिनमें से दो की ट्रायल के दौरान मौत चुकी है। 28वें अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी की कोर्ट में इस केस की ट्रायल चल रही थी। यह सनसनीखेज वारदात 17 सितंबर 2006 को रात करीब 8.40 बजे राजकुमार ब्रिज पर हुई थी।
दिनेश एवं प्रहलाद उर्फ प्रेम नामक दो युवकों की हथियारबंद बदमाशों ने घेरकर हत्या कर दी थी। यह दोहरा हत्याकांड पूर्व में हुए रूपसिंह हत्याकांड को लेकर चल रही रंजिश की वजह से होने की बात सामने आई थी। एमजी रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसमें राजू भानजा उर्फ लोकेश वर्मा, शरद मराठा, सतीश, राजेश, सुनील काला उर्फ सोनू, विनय, टिक्कू उर्फ विकास सहित 13 आरोपी बनाए थे। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। केस में आरोपियों की ओर से सीनियर एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर ने पैरवी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved