
12वीं में मिले प्राप्तांकों के आधार पर होगा चयन.. छात्रों को लौटाएंगे पैसे
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा व्यापमं के तहत होने वाली सभी व्यावसायिक परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शिक्षा मंडल सभी व्यावसायिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राशि लौटाएगा। यह राशि छात्रों के खातों में आएगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष व्यापमं के माध्यम से पीपीटी, पीपीएचटी सहित 11 व्यावसायिक परीक्षाएं होनी थी, जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया है। अब 12वीं में मिले प्राप्तांकों के आधार पर चयन होगा। इसके पहले केन्द्र सरकार ने भी लगभग सभी व्यावसायिक परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। यहां तक कि नीट और जेईई मेन्स की परीक्षाएं भी लगभग 3 माह आगे बढ़ा दी गई है।
5 अगस्त से कॉलेज में प्रवेश
मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसके साथ ही कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मध्यप्रदेश में 5 अगस्त से कॉलेज में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। इस बार कटआफ लिस्ट घटाई जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved