img-fluid

U19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की जंग भारत बनाम पाकिस्तान में टिकी निगाहें

January 31, 2026

नई दिल्ली ।अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup)अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और सेमीफाइनल (Semi Final )के लिए केवल एक स्थान खाली है। इस आखिरी पायदान के लिए भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच सीधी जंग देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और इंग्लैंड(Afghanistan and England) पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि सुपर सिक्स के अंतिम मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का नहीं बल्कि नॉकआउट(knockout stage.) में पहुंचने की आखिरी उम्मीदों का भी है।

टीम इंडिया इस समय पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है। भारत के खाते में छह अंक हैं और नेट रन रेट भी पाकिस्तान से काफी बेहतर है। ऐसे में भारत के लिए समीकरण बेहद सरल है। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो वह सुपर सिक्स में शीर्ष पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यह स्थिति भारत को सबसे मजबूत दावेदार बनाती है।

हालांकि अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ता है तब भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत का शानदार नेट रन रेट। भारत का नेट रन रेट प्लस तीन दशमलव तीन तीन सात है जबकि पाकिस्तान का प्लस एक दशमलव चार आठ चार है। इसका मतलब साफ है कि भारत को केवल एक बेहद बड़ी हार से बचना होगा।

वहीं पाकिस्तान के लिए रास्ता काफी कठिन नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पास फिलहाल चार अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें भारत को हराना ही होगा। लेकिन सिर्फ जीत काफी नहीं होगी। पाकिस्तान को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह भारत के नेट रन रेट को भी पीछे छोड़ सके। यहीं से पाकिस्तान की मुश्किलें शुरू होती हैं।

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे भारत को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने के लिए कम से कम एक सौ पांच रनों से जीत दर्ज करनी होगी। यह लक्ष्य किसी भी बड़े टूर्नामेंट में आसान नहीं माना जाता।

अगर पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करता है तो चुनौती और भी बड़ी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर भारत दो सौ इक्यावन रन बनाता है तो पाकिस्तान को यह लक्ष्य उनतीस दशमलव चार ओवर या उससे कम में हासिल करना होगा। अगर लक्ष्य इससे कम होता है तब भी पाकिस्तान को और तेज गति से रन बनाने होंगे।


  •  

    कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत की स्थिति बेहद मजबूत है जबकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल का दरवाजा खोलने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह महामुकाबला कौन सा नया इतिहास रचता है।

    Share:

  • दुआओं के सहारे प्लेऑफ की जंग: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को WPL 2026 में आखिरी उम्मीद

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्ली । विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)का सफर उम्मीद और निराशा के बीच झूलता नजर आ रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इस सीजन मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी। लीग स्टेज के 8 मैचों में MI को सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved