img-fluid

इंदौर में पटवारी-तहसीलदार पर गोली चलाने वाले चारों आरोपी रासुका में किए गए निरूद्ध

August 17, 2024

  • राजस्व विभाग के अमले पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने की कड़ी कार्रवाई

इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवरासला में पिछले दिनों अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने गये जिला प्रशासन के दल पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष ‍ सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस घटना के चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है। जिन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया गया है उनमें सुरेश पिता रतन सिंह पटेल, जयदिप उर्फ भुरा पिजा जय नारायण, प्रदीप पिता जय नारायण उर्फ बेडलाल मिश्रा और जय कुमार पिता राजेन्द्र शर्मा शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों घटित राजस्व विभाग के अमले पर हुए हमले की घटना को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बेहद गंभीरता से लेकर उक्त कार्रवाई की है।


ज्ञात रहे है कि गत 14 अगस्त को तहसीलदार सैवाल सिंह, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र वर्मा, पटवारी मयंक चतुर तथा प्रदीप सिंह चौहान पर अवैध कब्जेधारी सुरेश पिता रतन सिंह पटेल एवं उनके सुरक्षा गार्डों ने हमला किया था और शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई थी। इसको देखते हुए इनके विरूद्ध बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया। उक्त सभी अरोपियों द्वारा लोगों को डराने, धमकाने, जमीन खाली करने की धमकी देने आदि की सूचनाएं भी लगातार मिल रही थी। इनका क्षेत्र में भय व्याप्त था।

प्रशासन के अमले पर गोलियां बरसाने वाले सुरेश पटेल ने न केवल अरबिंदो अस्पताल की जमीन पर कब्जा जमा रखा है, बल्कि इस मामले के उजागर होने के बाद कई आवेदक भी सामने आ रहे हैं। कल कलेक्टर आशीषसिंह के समक्ष उक्त क्षेत्र में निवासरत जैन परिवार आवेदन लेकर पहुंचा। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 20 साल पहले जमीन का सौदा किया था, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। एसडीएम की जांच में मामला आदिवासियों के पट्टे की जमीन बेचने का सामने आया है। पांच पट्टे आदिवासियों के नाम से दर्ज हैं, जिन पर बेचवाली की गई है। अब प्रशासन के समक्ष डरे आवेदक पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अन्य जमीनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Share:

  • क्या होते हैं प्रीबायोटिक्स फूड्स? जानें शरीर के लिए क्‍यों है जरूरी

    Sun Aug 18 , 2024
    प्रोबायोटिक्स अच्छे बैक्टीरिया (Bacteria) होते हैं, जो पाचन तंत्र समेत स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर है। प्रोबायोटिक्स बैक्टीरिया हमारे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal tract) के अंदर पनपते हैं। प्रोबायोटिक्स मोटापे से लेकर दिमागी बीमारियों तक के इलाज में रामबाण से कम नहीं है। प्रोबायोटिक्स से उलट प्रीबायोटिक्स, ऐसे कार्बोहाइड्रेट(Carbohydrate) होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved