img-fluid

अफगानिस्तान संकट को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, बदलते हालात की होगी समीक्षा

August 26, 2021

नई दिल्ली। अफगानिस्तान संकट पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक आज सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन सौंध, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया जाता है।  

असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी के प्रतिनिधि भी लेंगे भाग
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें बैठक का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।


अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को भारत वापस लाया गया
बता दें कि भारत अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है, जहां तालिबान अमेरिकी सेना की वापसी से दो सप्ताह पहले सत्ता में आया था। 15 अगस्त के बाद से, जब तालिबान ने सत्ता संभाली, कई उड़ानों ने भारतीय नागरिकों और अफगान सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों को वापस लाया है।

आज भी 180 लोगों के आने की उम्मीद
अफगानिस्तान से निकाले गए 180 लोगों के एक नए जत्थे के  गुरुवार को काबुल से  भारत आने की उम्मीद है। भारत ने अपने निकासी मिशन का नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ रखा है। बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय कमान के कर्मी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा संभाल रहे हैं।

Share:

  • शेरशाह के लिए सिद्धार्थ और कियारा ने कितनी फीस चार्ज की थी? यहां जाने अन्य कलाकारों की फीस

    Thu Aug 26 , 2021
      नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को न सिर्फ पब्लिक से बल्कि क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) का किरदार निभाया था. फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved