img-fluid

एडम मार्करम और बावुमा के आगे कंगारुओं के सारे प्लान फेल, डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका

June 14, 2025

लंदन. वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) 2023-25 के फाइनल (final) में ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) का सामना साउथ अफ्रीका (south africa) से हो रहा है. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन (13 जून) का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प तक साउथ अफ्रीका ने टारगेट का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका अब जीत से सिर्फ 69 रन दूर है. एडेन मार्करम 102 और कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका यदि 69 रन बना लेती है तो वो 27 साल बाद कोई आईसीसी खिताब जीतेगी.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमटी थी. बता दें कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी दूसरे दिन लंच के बाद 138 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की अहम लीड मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. रयान रिकेल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने. फिर वियान मुल्डर (27 रन) और एडेन मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. मुल्डर को कैच आउट कराकर स्टार्क ने इस साझेदारी को तोड़ा. मुल्डर के आउट होने के बाद मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर शतकीय पार्टनरशिप की है.

एडेन मार्करम ने इस दौरान 11 चौके की मदद से 101 गेंदों पर शतक पूरा किया. मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल मे शतक जड़ा है. दूसरी ओर टेम्बा बावुमा भी फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे हैं. बावुमा और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 232 गेंदों पर 143 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में अबतक का स्कोरकार्ड: 213/2 (56 ओवर)

स्टार्क का अर्धशतक, रबाडा ने झटके 4 विकेट
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 73 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए थे. यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई. एलेक्स कैरी ने 5 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 43 रन बनाए. एलेक्स कैरी के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 134 रन था.

खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथन लायन (2 रन) का विकेट सस्ते में गंवाया. लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान करके रख दिया. स्टार्क और हेजलवुड के बीच दसवें विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप हुई. स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना किया और वो 58 रन पर नाबाद रहे. स्टार्क ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. वहीं हेजलवुड के बल्ले से 17 रन निकले. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं लुंगी एनगिडी को तीन सफलताएं मिलीं. एडेन मार्करम, मार्को जानसेन और वियान मुल्डर ने एक-एक विकेट झटका.

Share:

  • प्लेन क्रैश के चश्मदीद छात्र ने बताई आपबीती, बोला- मेरे ऊपर दीवार गिरी, पर बीम ने बचा लिया...

    Sat Jun 14 , 2025
    अहमदाबाद। गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Plane Crash) AI-171 एक भयावह दुर्घटना का शिकार हो गई। 242 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के हॉस्टल परिसर से टकरा गया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved