img-fluid

20 दिसम्बर तक राजबाड़ा का सारा काम हो जाएगा पूरा

December 14, 2022

स्मार्ट सिटी के अफसरों का दावा- राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए सराफा की सडक़ का काम भी रविवार तक पूरा होगा
इंदौर।  प्रवासी सम्मेलन (Pravasi Sammelan) के चलते राजबाड़ा (Rajbada) का बचा काम 20 दिसंबर तक पूरा कर लेने का दावा स्मार्ट सिटी (Smart City) के अधिकारी कर रहे हैं। हालांकि निगम कमिश्नर (Corporation Commissioner) ने 31 दिसंबर तक की डेटलाइन (Dateline) दी थी। इसके अलावा राजबाड़ा से गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) होते हुए सराफा तक बन रही सडक़ का काम भी रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा।
बीते पांच सालों से राजबाड़े को संवारने का काम चल रहा है और आंतरिक हिस्सों में कई जगह लकड़ी का काम था, जिसके कारण काफी समयावधि लगी और बाद में कोरोना काल (Corona period) के कारण काफी समय तक काम बंद करना पड़ा था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक करीब 17 करोड़ में यह ठेका झारखंड की नासपे कंपनी को दिया था और कंपनी ने सबसे ऊपरी मंजिल की छतों की मरम्मत करने से लेकर आंतरिक हिस्सों की साज-सज्जा काम काम किया है। उनके मुताबिक राजबाड़ा से वेस्ट मटेरियल हटाने का काम चल रहा है और कुछ हिस्सों में शेष बचा काम भी दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही गोपाल मंदिर की सडक़ को भी रविवार तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है। वहां लाइनें बिछाने के कारण काफी समय लगा था और अब जल्द ही इसका काम भी पूरा कर लिया जाएगा।


कई क्षेत्रों में रातोंरात हुए जेब्रा क्रासिंग और स्टाप लाइन के कार्य
कल रात निगम के अधिकारियों ने कलेक्टोरेट चौराहा, मोती तबेला, माणिकबाग, पलसीकर और कुछ अन्य क्षेत्रों में सडक़ों पर रातोंरात जेब्रा क्रासिंग, स्टाप लाइन के साथ-साथ कई कार्य किए, जिससे सडक़ें वहां अलग ही नजर आ रही हैं और कई चौराहे खूबसूरत भी दिख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई क्षेत्रों में इसी प्रकार कार्य होना है। चूंकि दिन में यातायात का दबाव अधिक रहता है, इसी के चलते यह कार्य विभिन्न टीमों के माध्यम से रात में कराए जा रहे हैं।

Share:

  • इंदौर में जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं प्रवासी भारतीय

    Wed Dec 14 , 2022
    इधर न्यौते देकर पलक पावड़े बिछा रहे हैं… आसमान सर पर उठा रहे हैं… उधर इंदौर , प्रियंका देशपाण्डे। जिन प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) को प्रधानमंत्री इंदौर (Indore) आने का न्योता दे रहे हैं, सरकार से लेकर प्रशासन तक पलक-पावड़े बिछा रहा है… आसमान सिर पर उठा रहा है… वहीं इस अपने शहर के प्रवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved