
नई दिल्ली । गोगामेड़ी हत्याकांड (Gogamedi Murder Case) के तीनों अभियुक्तों (All Three Accused) को चंडीगढ़ से दिल्ली क्राइम ब्रांच लाया गया (From Chandigarh to Delhi Crime Branch) । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी सहित तीन लोगों को चंडीगढ़ से पकड़ लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों को दिल्ली में उत्तरी रेंज क्राइम ब्रांच दफ्तर ले जाया गया और बाद में उन्हें राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
दिल्ली: स्पेशल सीपी (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया, “राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के संदर्भ में 3 मुख्य अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की NDR की शाखा ने गिरफ्तार किया है…हम पिछले 72 घंटे से उन्हें ट्रैक कर रहे थे…चंडीगढ़ में जाकर हमने उनको पकड़ा है। हम अब उन्हें राजस्थान पुलिस के हवाले करेंगे।”
सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दोनों संदिग्ध चंडीगढ़ में छिपे हुए हैं।सूत्रों ने कहा, डीसीपी (अपराध शाखा) अमित गोयल की देखरेख में एक टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ सहयोग किया और चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में देर रात छापेमारी के दौरान, टीम ने दो शूटरों, रोहित और नितिन को, उधम नामक एक सहयोगी के साथ सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में दो हमलावरों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दी थी। उन्हें मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।उनके समर्थक तभी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।बुधवार शाम को गोगामेड़ी की पत्नी शिला शेखावत ने विरोध स्थल पर एक संबोधन में कहा, “मेरी मांग है कि जब तक आरोपियों को हमारे सामने नहीं लाया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved