img-fluid

15 मार्च से खुलेंगे ट्विटर के सभी दफ्तर, बिजनेस ट्रैवल तत्काल प्रभाव से शुरू

March 04, 2022


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के घटते मामलों के बीच देश-दुनिया में अर्थव्यवस्था जोर पकड़ने लगी है। इस बीच माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने गुरुवार (तीन मार्च) को बड़ा एलान किया। उन्होंने बिजनेस ट्रैवल तत्काल प्रभाव से शुरू करने और 15 मार्च से सभी दफ्तर खोलने की जानकारी दी। इस संबंध में पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर एक चिट्ठी पोस्ट की।


पराग अग्रवाल ने लिखी यह बात
पराग अग्रवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘इस वक्त पूरी दुनिया में काफी चीजें हो रही हैं। सभी देश महामारी से उबर रहे हैं। ऐसे में हमने बेहद अहम फैसला किया है, जिसे मैं आपके साथ साझा करना चाहता हूं। हमारे सभी दफ्तर और बिजनेस ट्रैवल करीब दो साल से बंद पड़े हैं। ऐसे में यह घोषणा करते वक्त मैं काफी उत्साहित हूं कि हम अपने बिजनेस ट्रैवल और सभी दफ्तर खोलने जा रहे हैं। बिजनेस ट्रैवल की शुरुआत तत्काल प्रभाव से की जा रही है, जबकि सभी दफ्तर 15 मार्च से खोले जाएंगे।’

कर्मचारियों को दी यह जानकारी
पराग अग्रवाल ने लिखा कि महामारी की शुरुआत से अब तक अपने सभी साथियों को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता में रहा है और यह हमेशा बरकरार रहेगा। अब हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं, जहां हम स्थानीय हेल्थ गाइडलाइंस के हिसाब से जीवन बिता रहे हैं और अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। ऐसे में आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं। जहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहां सफर कर सकते हैं। जिन कार्यक्रमों को चाहे, उनमें शामिल हो सकते हैं।

Share:

  • Xiaomi की इस सेल में स्मार्ट होम प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक की छूट, जानें सभी ऑफर्स

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में स्मार्ट होम डेज सेल की घोषणा की है। शाओमी की यह सेल खासतौर पर स्मार्ट होम के दीवानों के लिए लगाई गई है। 7 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली Xiaomi की इस सेल में स्मार्ट होम प्रोडक्ट जैसे एलईडी बल्ब, राउटर, प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved