img-fluid

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

August 19, 2022


प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने एक जनहित याचिका पर (On PIL) सुनवाई के दौरान (During the Hearing) सख्ती दिखाते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े (Related to Crime Against Women) मामले दर्ज करने में पुलिस की देरी पर (On the Delay of the Police in Registering the Case) योगी सरकार से (From Yogi Government) स्पष्टीकरण मांगा (Seeks Clarification) ।


गौरतलब है कि तीन नाबालिग पोते-पोतियों की दादी ने एक जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे. मुनीर ने सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि कभी-कभी केस दर्ज करने में छह महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। कोर्ट ने पूछा कि राज्य में ऐसी स्थिति क्यों पैदा की जा रही है?

याचिकाकर्ता बुजुर्ग महिला ने 14 मार्च को मुकेश नाम के शख्स पर नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। बुजुर्ग महिला ने गाजियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद 6 अप्रैल को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने आरोपी मुकेश और राजकुमारी के खिलाफ आईपीसी 376 506 के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन पीड़िता के नाबालिग होने के बावजूद पोक्सो एक्ट नहीं लगाया गया। इसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और जनहित याचिका के जरिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Share:

  • सन्‍यास लेने के चार साल बाद फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे गौतम गंभीर, इस लीग में लेंगे हिस्सा

    Fri Aug 19 , 2022
    नई दिल्‍ली। टीम इंडिया(team india) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर चार साल के अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. गौतम गंभीर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो लेजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved