img-fluid

अल्लामा इकबाल भी राम के थे मुरीद, भगवान राम को कहते थे ‘इमाम ए हिंद’, शान में लिखी थी ये नज्म

January 21, 2024

अयोध्‍या (Ayodhya)। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम है. इससे पहले ही देश का माहौल राम के रंग में रंग चुका है. राम जन्मभूमि अयोध्या की चर्चा इन दिनों चारों ओर है. रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या मंदिर के उद्घाटन में अब चंद घड़ियां ही बची है. ऐसे में जब चारों ओर माहौल राममय हो रहा है और हर कोई भक्तिरस में डूबा है, तब मशहूर शायर अल्लामा इकबाल (Allama Iqbal) की एक नज्म को याद किया जाना जरूरी है.

अल्लामा इकबाल को उर्दू शायरी में मीर तकी और मिर्जा गालिब जैसा शायर माना जाता है. इकबाल के पूर्वज कश्मीरी ब्राह्मण थे, जो इस्लाम कबूल कर स्यालकोट में बस गए. लेकिन गंगा-जमुनी तहजीब इनके शेर और नज्मों में खूब झलकती है, तभी तो इन्होंने लिखा- सारे जहां से अच्छा, हिन्दोंसां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा. इकबाल ने भगवान राम के नाम भी एक नज्म ‘है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज’ लिखा है.

अल्लामा इकबाल इस नज्म में लोगों को राम के महत्व को समझने के लिए चिंतन का पैगाम देते हैं. अपनी नज्म में इकबाल राम के व्यक्तिव को बताने के लिए अहले नजर और इमाम जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. अहले नजर का मतलब इकबाल के लिए आंखों की नजर नहीं बल्कि रूहानी नजर से है. इसके बाद वो राम को इमाम (नेतृत्वकर्ता) के रूप में मुखातिब करते हैं. इकबाल की नजर में राम ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं जो लोगों को सही मार्ग दिखाए और अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाए.



लबरेज़ है शराब-ए-हक़ीक़त से जाम-ए-हिंद
सब फ़लसफ़ी हैं ख़ित्ता-ए-मग़रिब के राम-ए-हिंद
ये हिन्दियों की फ़िक्र-ए-फ़लक-रस का है असर
रिफ़अत में आसमाँ से भी ऊँचा है बाम-ए-हिंद
इस देस में हुए हैं हज़ारों मलक-सरिश्त
मशहूर जिन के दम से है दुनिया में नाम-ए-हिंद

है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़
अहल-ए-नज़र समझते हैं इस को इमाम-ए-हिंद
एजाज़ इस चराग़-ए-हिदायत का है यही
रौशन-तर-अज़-सहर है ज़माने में शाम-ए-हिंद

तलवार का धनी था शुजाअ’त में फ़र्द था
पाकीज़गी में जोश-ए-मोहब्बत में फ़र्द था

Share:

  • महिंद्रा ने इन कारों की कीमतों में की बढ़ोत्‍तरी, जानिए नए दाम

    Sun Jan 21 , 2024
    मुंबई (Mumbai) महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने दिग्गज एसयूवी मॉडल्स स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N), थार (Thar) और एक्सयूवी700 (XUV700) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह फैसला बढ़ती उत्पादन लागतों के चलते लिया गया है। इन तीन लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स के स्पेसिफिक वैरिएंट्स पर यह प्राइस हाइक तत्काल रूप से प्रभावी हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved