img-fluid

मल्हार मेगा मॉल में मतांतरण का आरोप…आठ विदेशियों को विजय नगर थाने लेकर पहुंचे…

June 06, 2025

  • जिन्हें अतिथि मान रहे थे वह हिंदू धर्म को बता रहे थे पाखंड
  • हिंदूवादियों का आरोप… धर्मांतरण की सामग्री मिली, सभी के बयान… एक पर की कार्रवाई

इंदौर। कल रात को मल्हार मेगा मॉल मेें सात से आठ अंग्रेज महिला-पुरुषों ने दो युवकों को हिंदू धर्म की बुराइयां बताते हुए धर्मांतरण का प्रयास किया। उनके साथ शामिल एक अंग्रेज युवक उन्हें लालच देकर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। युवकों की शिकायत पर सभी को पकडक़र विजय नगर थाने ले जाया गया। एक अंग्रेज पर पुलिस ने केस दर्ज किया है, जबकि बाकी के बयान लिए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


विजय नगर थाने में राजेश पटेल निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर स्टीफन बिजूपॉल निवासी ट्रेजर फैंटेसी राऊ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। राजेश का कहना है कि वह साथी श्याम के साथ मल्हार मेगा मॉल घूमने के लिए गया था। वहां स्टीफन और 7-8 अंग्रेज मिले। स्टीफन हिंदू धर्म के बारे में अनर्गल बातें बोलने लगा। वह कहने लगा कि तुम्हारे धर्म में पाखंड, नशा और अन्य बुराइयां हैं। वह लालच देने लगा कि ईसाई धर्म अपना लो, रुपए और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उसके पास चर्च का पानी भी था, जिसे लेकर वह कह रहा था कि यह पानी पीने के बाद ईसाई बन सकते हैं।


बताया जा रहा है कि स्टीफन के साथ जो अंग्रेज महिला-पुरुष थे वे विजय नगर क्षेत्र की एक होटल में रुके थे। उनके पास ईसाई धर्म के प्रचार की साम्रगी थी। घटों हुई बहस के दौरान हिंदूवादी भी मौके पर पहुंचे और सभी को पकडक़र थाने ले जाया गया। यहां स्टीफन पर तो एफआईआर दर्ज कर ली गई, जबकि दूसरे विदेशी लोगों के बयान लेकर उन्हें आज दोबारा थाने आने के लिए कहा गया। रात को जो पुलिसकर्मी विजय नगर थाने में मौजदू थे वे अच्छे से अंग्रेजी भी समझ नहीं पा रहे थे, जिसके चलते विदेशियों से ठीक से पूछताछ नहीं हो सकी।

Share:

  • इंदौर सोलर सिटी के दायरे में पहुंचा

    Fri Jun 6 , 2025
    इंदौर। केंद्र शासन (Central Government) की स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Scheme) संचालन की अनुशंसाओं के अनुरूप इंदौर शहर (Indore city) मौजूदा स्थिति में सोलर सिटी (Solar City) घोषित होने के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Urban Development Ministry) ने स्मार्ट सिटी के निकायों को अधिकतम बिजली (Electricity) मांग का कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved