
इंदौर। कल रात को मल्हार मेगा मॉल मेें सात से आठ अंग्रेज महिला-पुरुषों ने दो युवकों को हिंदू धर्म की बुराइयां बताते हुए धर्मांतरण का प्रयास किया। उनके साथ शामिल एक अंग्रेज युवक उन्हें लालच देकर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। युवकों की शिकायत पर सभी को पकडक़र विजय नगर थाने ले जाया गया। एक अंग्रेज पर पुलिस ने केस दर्ज किया है, जबकि बाकी के बयान लिए गए हैं।
View this post on Instagram
विजय नगर थाने में राजेश पटेल निवासी स्कीम नंबर 78 की शिकायत पर स्टीफन बिजूपॉल निवासी ट्रेजर फैंटेसी राऊ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। राजेश का कहना है कि वह साथी श्याम के साथ मल्हार मेगा मॉल घूमने के लिए गया था। वहां स्टीफन और 7-8 अंग्रेज मिले। स्टीफन हिंदू धर्म के बारे में अनर्गल बातें बोलने लगा। वह कहने लगा कि तुम्हारे धर्म में पाखंड, नशा और अन्य बुराइयां हैं। वह लालच देने लगा कि ईसाई धर्म अपना लो, रुपए और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उसके पास चर्च का पानी भी था, जिसे लेकर वह कह रहा था कि यह पानी पीने के बाद ईसाई बन सकते हैं।

बताया जा रहा है कि स्टीफन के साथ जो अंग्रेज महिला-पुरुष थे वे विजय नगर क्षेत्र की एक होटल में रुके थे। उनके पास ईसाई धर्म के प्रचार की साम्रगी थी। घटों हुई बहस के दौरान हिंदूवादी भी मौके पर पहुंचे और सभी को पकडक़र थाने ले जाया गया। यहां स्टीफन पर तो एफआईआर दर्ज कर ली गई, जबकि दूसरे विदेशी लोगों के बयान लेकर उन्हें आज दोबारा थाने आने के लिए कहा गया। रात को जो पुलिसकर्मी विजय नगर थाने में मौजदू थे वे अच्छे से अंग्रेजी भी समझ नहीं पा रहे थे, जिसके चलते विदेशियों से ठीक से पूछताछ नहीं हो सकी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved