
इंदौर। कोरोना संक्रमित 87 वर्षीय नवीनचंद जैन का शव चूहों द्वारा कुतरे जाने के मामले में परिजनों ने कल अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यूनिक अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनके पिता के शरीर को जीवित रहते हुए ही क्षत-विक्षत करने का प्रयास किया गया। बेटे प्रकाश ने शिकायत में यह भी कहा कि उनके पिता के शरीर को किसी व्यक्ति या जीव-जंतु ने जीवित रहते हुए ही क्षति पहुंचाई है। उनके फोटोग्राफ्स एवं वीडियो मेरे पास सुरक्षित हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मेरे पिता की मृत्यु हुई।
पोस्टमार्टम करने से स्पष्ट मना किया
हमने जब पिता के शव को क्षत-विक्षत हालत में देखा तो अस्पताल प्रबंधन से निवेदन किया कि शव का पोस्टमार्टम करें, लेकिन प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम करने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया गया।
संचालक ने माना प्रबंधन से गलती हुई, इलाज की राशि लौटा सकते हैं
घटना के बाद जब हम सर्जन एवं अस्पताल संचालक प्रमोद नीमा से मिलने पहुंचे तो उन्होंने माना कि अस्पताल प्रबंधन से गलती हुई है। उनके द्वारा इलाज के समय भुगतान की गई संपूर्ण राशि लौटा सकते हैं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved