
इंदौर। आज महापौर परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। मगर वरिष्ठ भाजपा और पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के निधन के चलते आज की बैठक स्थगित करना पड़ी। साथ ही अपील समिति के सदस्यों का पदभार ग्रहण भी टल गया। आज 63 प्रस्तावों को मजंूरी दी जाना थी, जिसमें सैंकड़ों प्रकरण प्रधानमंत्री आवास के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्टों के मकानों के आबंटन से संबंधित थे। ये तो अटके ही, साथ ही कई रजिस्ट्रियों के साथ लोन की समस्या भी आ रही है।
नगर निगम ने राऊ सिलिकॉन सिटी के पास पलास परिसर, बड़ा बांगड़दा में नर्मदा परिसर, देवगुराडिय़ा दुधिया में शिवालिग परिसर, कनाडिय़ा रोड पर गुलमर्ग परिसर, बड़ा बांगड़दा बुदानिया में सतपुड़ा परिसर व भूरी टेकरी में अरावली, सनावदिया में नीलगिरी जैसे बहुमंजिला इमारतों के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लाइट हाउस प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व अन्य श्रेणी के हितग्राहियों को सस्ते मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
महापौर परिषद् की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव इन योजनाओं से संबंधित ही शामिल किए गए थे, जिनमें हितग्राहियों की सूची के अनुमोदन से लेकर अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रकरण थे। अभी महापौर परिषद की अगली बैठक की तारीख तय नहीं की गई है। लिहाजा तब तक ये सभी प्रकरण अटके रहेंगे। दूसरी तरफ नगर निगम ने चार हजार से अधिक मकानों में कब्जे दे दिए हैं। वैसे तो निगम ने 10 हजार मकान तैयार करने का लक्ष्य रखा है। मगर बैंक से लोन मिलने में कई हितग्राहियों को परेशानी आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved