img-fluid

‘पुष्पा 2’ के लिए Allu Arjun को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, तेलंगाना सरकार ने भव्य कार्यक्रम में किया सम्मानित

June 15, 2025

डेस्क। 14 जून को हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में Gaddar फिल्म अवॉर्ड (Film Awards) 2024 कई दक्षिण भारतीय कलाकारों (South Indian Artists) को दिए गए। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (CM A Revanth Reddy) ने गद्दार तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 को अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया। फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को भी बेस्ट एक्टर (Best Actor) का अवॉर्ड दिया गया है।

शनिवार रात एक शानदार कार्यक्रम में रेड्डी ने डिप्टी मल्लू भट्टी विक्रमार्क के साथ दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम को पैडी जयराज फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया। वहीं अभिनेता एन बालकृष्ण को एनटीआर फिल्म अवॉर्ड दिया गया। विजय देवरकोंडा को दिग्गज तेलुगू एक्टर कांथा राव के नाम पर अवॉर्ड दिया गया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि 2047 तक तेलंगाना को 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और इसमें सिनेमा, फिल्म इंडस्ट्री का रोल बहुत अहम होगा।


इस अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी कहा, ‘हॉलीवुड और बॉलीवुड को हैदराबाद को अपना घर बनाना चाहिए। सरकार इस बात को साकार करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का साथ देने को तैयार है।’ अवॉर्ड फंक्शन में बालकृष्ण ने दिवंगत लोक गायक और गीतकार गद्दार को याद किया, उनके नाम पर ही ये अवॉर्ड दिए जाते हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर अल्लू अर्जुन ने खुशी जाहिर की। अपने भाषण में सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम को धन्यवाद कहा। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ ने पैन इंडिया स्तर पर खूब कमाई की। इस फिल्म को देश भर के दर्शकों ने पसंद किया है।

Share:

  • आंधी-तूफान से जलूद में फिर फाल्ट 28 टंकियां खाली, रहवासी परेशान

    Sun Jun 15 , 2025
    पिछले 6 दिनों से शहर में पंपों की खराबी के चलते लगातार हो रही है परेशानी इन्दौर। कल शाम फिर तेज हवा-आंधी (strong wind storm) के चलते बिजली (Electricity) के तारों पर गिरे पेड़ों के हिस्सों के कारण जलूद (Jalud) में फाल्ट (Fault) हो गया, जिसके कारण कई पंप बंद करना पड़े और शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved