img-fluid

अल्लू अर्जुन के पास सबसे लग्जरी और महंगी वैनिटी वैन

June 07, 2025

मुंबई। स्टार्स के पास महंगी गाड़ियां तो होती ही हैं, लेकिन उनकी वैनिटी वैन (vanity van) भी काफी लग्जरी होती है। आज आपको बताने वाले हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स में से किसके पास सबसे महंगी वैनिटी वैन है।

स्टार्स जब भी शूट करते हैं तो उनकी वैनिटी वैम साथ रहती है। इस वैनिटी वैन में वे रेस्ट करते हैं, चेंज करते हैं। कई स्टार्स ने तो इसमें ही जिम या योगा के लिए स्पेस बनाया होता है तो चलिए बताते हैं आखिर किस स्टार के पास है सबसे लग्जरी वैनिटी वैन।

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के पास सबसे लग्जरी और महंगी वैनिटी वैन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू की वैनिटी वैन 7 करोड़ की है।



शाहरुख खान
शाहरुख खान की वैनिटी रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मीटर लंब है और इसमें जिम, लिविंग एरिया, बेडरूम, रेस्टरूम है। इस वैनिटी की कीमत 4-5 करोड़ है।

सलमान खान
सलमान खान की वैनिटी वैन में उनकी एक बड़ी फोटो और कुछ लेटेस्ट गैजेट्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैनिटी की कीमत 4 करोड़ है।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में काफी बिजी रहते हैं क्योंकि वह साल में कई फिल्में करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैनिटी की कीमत 5 करोड़ है

अजय देवगन
अजय देवगन की वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है और वैसे भी एक्टर्स को गाड़ियों का शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय की वैनिटी वैन 3 करोड़ की है।

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की वैनिटी वैन की कीमत 75 लाख है। आलिया की वैनिटी काफी खूबसूरत है जिसमें वुड, ग्लास और लाइट्स से डेकोरेशन किया है।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की वैनिटी वैन रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड़ है।

महेश बाबू
महेश बाबू की वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वैन की कीमत 6.2 करोड़ है।

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की वैनिटी वैन 12 मीटर लंबी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ है।

संजय दत्त
संजय दत्त की वैनिटी वैन भी लग्जरी है और इसकी कीमत 3 करोड़ है।

Share:

  • सिंधु जल समझौता: पाकिस्तान ने पानी के लिए लगाई गुहार, लेकिन नरमी के मूड में नहीं भारत...

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली। सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गिड़गिड़ा रहा है। उसने इसको लेकर भारत (India) से गुहार लगाई है। लेकिन भारत (India) सिंधु जल समझौता ((Indus Water Treaty)) पर नरमी के मूड में नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से इसके लिए पहले भी कोशिशें की जा चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved